सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) में 18वीं रैंक पाने वाले दिल्ली के केशव गोयल अपनी जिंदगी का सही मकसद तलाश रहे थे, जो उन्हें सिविल सर्विस की राह में मिला. उन्होंने अपनी लाखों की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की और पहली ही बार में 213वीं रैंक हासिल की. जानिए किस तरह कॉमर्स स्ट्रीम के केशव गोयल ने कम समय में पाई सफलता. यूपीएससी मेन्स की तैयारी का तरीका भी जानें.
फोटो: केशव गोयल
Image Credit: Keshav Goel/ India today
केशव गोयल ने आजतक से बातचीत में बताया कि वो सीए की 18वीं रैंक पाकर बहुत खुश थे. उनका सपना था यूएस में जाकर अच्छी नौकरी करना. लेकिन एक दिन उनके मन में ख्याल आया कि आखिर उनकी जिंदगी का असली मकसद क्या है. बस उसी दिन उन्होंने तीन माह की छुट्टी ली और अपने मन की बात समझने के लिए खुद के अवलोकन में लग गए.
फोटो: केशव गोयल
Image Credit: Keshav Goel/ India today
केशव के पिता राजेंद्र गोयल कहते हैं कि बेटा अमेरिका जाना चाहता था लेकिन बाद में उसने जो विकल्प चुना उससे वह बहुत खुश हैं. दिल्ली के द्वारका में रहने वाले केशव यूपीएससी में कामयाब होने के लिए कई ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो उन्होंने अपनाए.
फोटो: केशव गोयल अपने पिता के साथ
Image Credit: Keshav Goel/ India today
वो कहते हैं कि यूपीएससी में जगह बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अंदर से मोटिवेटेड हों. इसके लिए सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी है. मसलन जब आप तैयारी शुरू करते हैं लोग आपको बताते हैं कि वो इस किताब से पढ़ते हैं, कोई कहता है कि वो अलग किताब से पढ़ता है. अब यहां आपको तय करना है कि जो पढ़ रहा हूं, सही पढ़ रहा हूं. क्या ये पढ़कर मैं सात-आठ सौ में से एक सीट ले सकता हूं. मेरी तैयारी से कहां मार्क्स कम आएंगे या कहां ज्यादा आएंगे.
फोटो: केशव गोयल
Image Credit: Keshav Goel/ India today
केशव गोयल कहते हैं कि एक आम इंसान की आयु 70 साल तक होती है. अब हमें तय करना है कि ये साल हम कितने अर्थपूर्ण जीते हैं. जैसे पहले मैंने 100 पर्सेंट तय था कि मैं यूएस जाऊंगा. फिर जब आत्म चिंतन किया तो लगा कि भारत में अभी भी तमाम क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है. ये इरादा ही हमें आगे लेकर जाता है.
फोटो: केशव गोयल
Image Credit: Keshav Goel/ India today
वो आगे बताते हैं कि यूपीएससी की तैयारी करना है तो मुझे लगता है कि छात्र को 12वीं से देश दुनिया को लेकर जागरूक रहना चाहिए. आपके आसपास क्या हो रहा है, ये सब पता होना चाहिए. वो कहते हैं कि इसके लिए न्यूजपेपर पढ़ना शुरू कीजिए, जिससे आप अवेयर रहेंगे. पहले शुरुआत में ये इतना रुचिकर भले न लगे लेकिन धीरे-धीरे आदत पड़ जाएगी.
फोटो: केशव गोयल अपनी दादी के साथ
Image Credit: Keshav Goel/ India today
आप कोचिंग करें ये जरूरी नहीं
वो कहते हैं कि अगर आप न्यूजपेपर पढ़ना शुरू करेंगे तो आपको चीजें समझ आना शुरू होंगी. जिन छात्रों ने अभी यूपीएससी स्टार्ट नहीं किया. उसके लिए ये सिर्फ सुनीसुनाई बातें हैं. सबसे पहले ये सवाल का जवाब खोजिए कि आपको सिविल सर्वेंट बनना क्यों है. जब आप ये तय कर लेंगे तो आपको तैयारी का रास्ता भी मिलता जाएगा. आजकल तो ऑनलाइन भी बहुत मदद मिलती है.
फोटो: केशव गोयल अपने परिवार के साथ
Image Credit: Keshav Goel/ India today
जब मन उदास हो तो क्या करें
केशव बताते हैं कि मेरे पास भी डल मूमेंट्स आते थे. तब मैं यही सोचता था कि मेरे इंस्पीरेशन और मोटिवेटिंग गोल क्या हैं. आपको भी समझना होगा कि अगर बोर होते हैं तो क्या करते हैं. इसमें फ्रेंड्स की भूमिका होती है, लेकिन दोस्त का चयन भी बहुत सोच समझकर करना जरूरी है. वो कहते हैं कि जैसे एक मेरा फ्रेंड है जिसके पास कभी कभी चला जाता था तो मुझे साइंस के बारे में बताता था. पेपर में दो से तीन क्वेश्चन उसी पर आए.
फोटो: केशव गोयल अपनी मां के साथ
Image Credit: Keshav Goel/ India today
सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करें
केशव ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ समय की बर्बादी नहीं है, मैंने इसे सोर्स आफ इन्फार्मेशन के तौर पर किया. कई बार मैं जब बोर होता था तो सोशल मीडिया पर आकर भी फ्रेश फील करता था
फोटो: केशव गोयल दादी के साथ
Image Credit: Keshav Goel/ India today
कब होगी परीक्षा
यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स शुक्रवार 20 सितंबर से शुरू होंगी. 20 सितंबर को पहले सत्र (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक) में ही परीक्षा होगी, जिसमें निंबध (पेपर 1) की परीक्षा होगी. 21 सितंबर को पहले सत्र (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक) में सामान्य अध्ययन 1 (पेपर 2) की परीक्षा होगी, वहीं दूसरी पाली (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक) में सामान्य अध्ययन 2 (पेपर 3) की परीक्षा होगी.
प्रतीकात्मक फोटो
22 सितंबर को पहले सेशन में सामान्य अध्ययन 3 (पेपर 4) की परीक्षा होगी, वहीं दूसरे सेशन में सामान्य अध्ययन 4 (पेपर 5) की परीक्षा होगी. 28 सितंबर को पहले सत्र (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक) में इंडियन लैंग्वेज (पेपर A) की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में इंग्लिश (पेपर B) की परीक्षा आयोजित होगी. यूपीएससी सिविल सर्विस मेन लिखित परीक्षा 29 सितंबर को समाप्त होगी. 29 सितंबर को पहले सेशन में वैकल्पिक पेपर 1 (पेपर 6) की परीक्षा होगी, वहीं वैकल्पिक पेपर 2 (पेपर 7) की परीक्षा दूसरी पाली में होगी.