1987 बैच के सीनियर IAS अफसर पंकज कुमार को UIDAI ( Unique Identification Authority of India) का नया CEO बनाया गया है. इससे पहले पंकज कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी थे. आइए जानें, पंकज कुमार के बारे में, कहां से की है पढ़ाई, आईएएस के अलावा कौन कौन सी डिग्री ली है.
साल 1987 बैच के आईएएस पंकज कुमार नागालैंड कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. उनका इस कैडर में डायरेक्ट रिक्रूटमेंट हुआ था. मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले पंकज कुमार का जन्म दो सितंबर 1963 में हुआ था. उनका टेन्योर 30 सितंबर 2023 में खत्म हो जाएगा.
फोटो: आधार कार्ड के लिए लगा कैंप, जिसमें दिव्यांग का आधार बना रहे कर्मचारी.
Image Credit: UIDAI CEO Twitter
IAS पंकज कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा अच्छी रैंक से पास करने के अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक भी किया है. यही नहीं वो एमबीए की पढ़ाई भी कर चुके हैं.
फोटो: आधार कार्ड के लिए लगा कैंप
Image Credit: UIDAI CEO Twitter
पंकज कुमार लैंड अफेयर्स कंज्यूमर्स अफेयर्स और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट में भी नियुक्त रह चुके हैं. फिलहाल वो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रहे हैं.
फोटो: आधार कार्ड के लिए लगा कैंप
Image Credit: UIDAI CEO Twitter
बता दें कि यूआईडीएआई भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक वैधानिक प्राधिकरण है, जिसे आधार एक्ट 2016 के प्रावधानों के तहत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफामेर्शन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के तहत स्थापित किया है.
फोटो: आधार कार्ड के लिए लगा कैंप
Image Credit: UIDAI CEO Twitter
ये प्राधिकरण डुप्लीकेट या फेक आईडी को समाप्त करके यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (यूआईडी), जिसे आधार भी कहा जाता है, जारी करने के लिए अधिकृत है.
फोटो: आधार कार्ड के लिए लगा कैंप
Image Credit: UIDAI CEO Twitter
बता दें कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने ऑफिशियल तौर पर कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफामेर्शन टेक्नोलॉजी के अतिरिक्त सचिव पंकज कुमार, आईएएस (एनएल87) को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सीईओ के पद पर अपग्रेड किया गया है.
फोटो: आधार कार्ड के लिए लगा कैंप
Image Credit: UIDAI CEO Twitter