Advertisement

एजुकेशन

Teachers Day: Whatsapp पर टीचर को भेजें ये संदेश या लगाएं स्टेटस

मानसी मिश्रा
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • 1/8

शिक्षक दिवस वो खास दिन होता है जब हम उस शख्स को थैंक्यू बोल सकते हैं जो हमें कच्ची मिट्टी से एक आकार देता है. वो कोई और नहीं बल्कि एक टीचर ही होता है जो हमें सिखाकर एक संपूर्ण नागरिक बनाता है. ऐसा नागरिक जो समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए खड़ा हो सकता है. तो क्यों न हम इस खास दिन अपने टीचर्स को कुछ मैसेज भेजकर शुक्रिया कहें. ये संदेश हम अपने वॉट्सऐप स्टेटस में भी लगा सकते हैं.

Image: Happy Teacher's Day (vanessareillytelt.wordpress.com)

  • 2/8

कहते हैं जिसने हमें जिंदगी का सार समझाया, जिसने हमें अपने पैरों पर खड़े होना, निर्णय लेना और हर खराब स्थिति से जूझना सिखाया. ऐसे गुरु को गुरुदक्षिणा में भला मैं क्या दूं.

क्या दूं तुम्हें गुरु दक्षिणा, मन ही मन में ये सोचूं
कैसे चुक सकेगा कर्ज तुम्हारा, जीवन सारा चाहे दे दूं
Happy Teachers day

  • 3/8

गुरु हमें ज्ञान से साक्षात्कार कराता है. अगर एक अच्छा गुरु न हो तो व्यक्ति‍ अज्ञानता के अंधकार से जूझता रहता है. हमें शिष्टता और सौहार्द्र भी तो गुरु ही सिखाता है.



गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
Happy Teachers day

Advertisement
  • 4/8

हमें जीवन में कभी न कभी उस शिक्षक से जरूर नतमस्तक होकर आभार व्यक्त करना चाहिए जो एक मार्गदर्शक बनकर हमें रास्ता दिखाता रहा. जो हमें एक सफल और समझदार व्यक्ति बनने को प्रेरित करता रहा.

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद
Happy Teachers day

  • 5/8

जिनकी जिंदगी में शिक्षा का प्रकाश नहीं है, उन्हें जीवन के सही अर्थ पता नहीं चल पाते. शिक्षा ही हमारे भीतर एक नजरिया पैदा करती है, ऐसे में सबसे महान वो व्यक्ति‍ यानी हमारा शिक्षक होता है जो हमें शिक्षा की रोशनी देता है.


देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमन चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!
Happy Teachers day

  • 6/8

अपने स्टूडेंट्स को कई बार अभिभावकों से ज्यादा उनके टीचर समझते हैं. वहीं टीचर को भी उनके बच्चे दिल से पूजते हैं.

टीचर मोमबत्ती की तरह होते हैं जो खुद को जलाकर अपने स्टूडेंट्स की जिंदगी में रोशनी भरते हैं.
Happy Teachers day

Advertisement
  • 7/8

जीवन का सबसे महान संदेश जो एक टीचर के सही अर्थ बताता है, एक टीचर ऐसा कुम्हार है जो अपने शिष्य रूपी कच्ची मिट्टी को घड़े का आकार देता है.

टीचर ही अकेला ऐसा कलाकार है जो मिट्टी को सोने में बदल सकता है.
Happy Teachers day

  • 8/8

देखा जाए तो मां के बाद अगर कोई सबसे बड़ा टीचर होता है तो वो वक्त ही होता है. ये  वक्त ही हमें सही गलत या अच्छे बुरे का अहसास कराता है. वक्त ही हमें बताता है कि कौन है जो हमारा सच्चा मित्र है. कौन है जो बुरे वक्त पर हमें छोड़कर दूर खड़ा हो जाता है.

ऐ वक्त तुझे भी हैप्पी टीचर्स डे, तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. दोस्त और दुश्मन में फर्क करना तुमने ही सिखाया है
Happy Teachers day

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement