Advertisement

एजुकेशन

झप्पी के बाद अब थपकी, देखें- पीएम मोदी की विदेशी नेताओं संग डिप्लोमेसी

मानसी मिश्रा
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • 1/9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से पहली बार मुलाकात की थी. उस दौरान उनकी तीन झप्पियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद फिर दोबारा सोमवार को जब G 7 मीट में पीएम मोदी ट्रंप से मिले तो उनके हाथों में इतनी जोर से थपकी दी कि वो आवाज काफी दूर तक सुनी गई. यहां पर सिर्फ पीएम मोदी और ट्रंप के साथ नहीं हैं, बल्क‍ि कई और वर्ल्ड लीडर के साथ प्रधानमंत्री की इस तरह की मुलाकात चर्चा में रही.

Image Credit: Reuters

  • 2/9

कहा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड लीडर से बेहद गर्मजोशी से मिलते हैं. जहां पहले भारतीय प्रधानमंत्री ऐसी बैठकों में सिर्फ हाथ मिलाकर औपचारिक मेलजोल की तस्वीरें देते थे, वहीं इस मामले पीएम मोदी कहीं आगे हैं. 27 जून 2017 को पहली बार पीएम मोदी व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिले थे, जहां उन्होंने ट्रंप को गले लगा लिया. उस दौरान की एक ऐसी तस्वीर आई जिसमें ट्रंप के फेस एक्सप्रेशन से लग रहा था कि उनके लिए एक आकस्मिक मगर प्रसन्न करने वाली घटना रही हो.

Image Credit: Reuters

  • 3/9

फिर व्हाइट हाउस से ये दूसरी तस्वीर आई, जिसमें स्वयं ट्रंप मोदी को हग कर रहे थे. इस तस्वीर पर भी इंटरनेशनल फोरम में खूब चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि ट्रंप से मोदी की इस तरह की अनौपचारिक मुलाकातें पाकिस्तान को रुष्ट करने वाली होती हैं.

.
Image Credit: Reuters

Advertisement
  • 4/9

आपको बता दें कि इस बार G-7 का आयोजन फ्रांस के बिआरिट्ज शहर में हुआ. इस बार क्लाइमेट चेंज, ट्रेड, अमेजन की आग समेत कई ऐसे मसलों पर बात हुई, जो दुनियाभर में सुर्खियों में रहे. G-7 के मुख्य सदस्य कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका हैं. लेकिन इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशिष्ट तौर पर आमंत्रित किया.

फोटो: फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Image Credit: IANS

  • 5/9

इसके अलावा सोमवार को G-7 की आधिकारिक बैठक में द्विपक्षीय वार्ता के लिए कई देशों के प्रमुख हिस्सा ले रहे थे. इन देशों के प्रमुखों से भी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी. ये हैं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे जो प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं.

Image Credit: twitter

  • 6/9

रविवार को जब प्रधानमंत्री फ्रांस पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की, दोनों नेताओं के बीच बॉरिस के पीएम बनने के बाद ये पहली मुलाकात की थी.

Image Credit:IANS

Advertisement
  • 7/9

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात का दृश्य देखिए. इस तस्वीर में भी दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी देखने लायक है.

Image Credit: Twitter

  • 8/9

G7  की बैठक से पूर्व चार देशों के प्रमुखों ने मुलाकात की. इस दौरान तस्वीर में सभी नेता आह्लादित नजर आ रहे हैं. डिप्लोमेसी के मामले में कहा जाता है कि पीएम मोदी ज्यादातर वर्ल्ड लीडर्स से इसी तरह पूरी गर्मजोशी से मिलते हैं.

Image Credit: Twitter

  • 9/9

बीती 29 जून को ओसाका जापान में मोदी की यात्रा भी खूब चर्चा में रही है. यहां चल रहे G20 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की मुलाकात की सेल्फी खूब चर्चा में रही. इस मुलाकात को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने एक ट्वीट के जरिए बताया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अच्छा’ बताया है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट पोस्ट किया- ‘कितना अच्छा है मोदी!


Image Credit: Twitter

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement