Advertisement

एजुकेशन

नौवीं पास हैं हार्दिक पांड्या, ऐसी है टीम इंडिया के दूसरे प्लेयर्स की पढ़ाई लिखाई

मानसी मिश्रा
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 1/16

इंग्लैंड गई भारतीय क्रिकेट टीम के मोस्ट टेलेंटेड खिलाड़ी स्टाइल और अपने खेल में अपने अलग-अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन पढ़ाई लिखाई के मामले में ज्यादातर की शिक्षा एक लेवल की है. टीम में तीन खिलाड़ी ग्रेजुएट भी हैं, कुछ की पढ़ाई का पता नहीं. जानें खेल के जज्बे को जीने वाले टीम इंडिया के महारती खिलाड़ियों की एकेडमिक योग्यता कितनी है.

  • 2/16

भुवनेश्वर कुमार भी यूपी के मेरठ जिले से हैं. इन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई मेरठ के एक स्कूल से की. भुवी के नाम से अपनी टीम में पहचाने जाने वाले भुवनेश्वर एक ऑलराउंडर हैं. वह अपनी बहन रेखा के सबसे करीब माने जाते हैं.

  • 3/16

टीम के इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर एम एस धौनी भी बीकॉम तक पढ़े हैं. ये तीसरे ग्रेजुएट खिलाड़ी हैं. धौनी भी कभी फुटबॉल के खिलाड़ी थे जो बाद में क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह बने, आज भी धौनी के छक्के सबकी होप हैं.

Advertisement
  • 4/16

टीम इंडिया के विकेट कीपर और बेहद अच्छे बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने कार्मल स्कूल से पढ़ाई की. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कार्मल स्कूल दिल्ली से 12वीं तक पढ़ाई की. वह 34 साल की उम्र के हैं.

  • 5/16

हार्दिक पांडया एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं जो राइट हैंड से बैटिंग और बॉलिंग में महारथी हैं. स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले हार्दिक ने बड़ौदा के एम के हाईस्कूल से नौवीं स्टैंडर्ड तक पढ़ाई की.

  • 6/16

बॉलर और ऑल राउंडर जसप्री‍त बुमराह ने अहमदाबाद के निर्माण हाईस्कूल से 12वीं की पढ़ाई की. उन्हें भारत का फास्टेस्ट बॉलर कहा जाता है. उनकी इन स्विंगिंग यॉर्कर डिलीवरी विरोधी टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा देती है.

Advertisement
  • 7/16

मूलत: महाराष्ट्र के केदार जाधव एक दायें हाथ के बल्लेबाज हैं. उनकी कहानी सभी को प्रेरणा देने वाली है. उनके पिता के डर से वह क्रिकेट में आने से डरा करते थे, आज क्रिकेट की दुनिया में उनकी अलग पहचान है. केदार ने दसवीं की पढ़ाई के बाद क्रिकेट में एंट्री की.

  • 8/16

टॉप ऑर्डर बैट्समैन केएल राहुल मंगलुरु के रहने वाले हैं. इनकी उम्र 27 साल है और यह भी दूसरे ग्रेजुएट खिलाड़ी हैं. इन्होंने बीकॉम तक शिक्षा प्राप्त की है, इनका पूरा कन्नूर लोकेश राहुल है, यह ओकेशनल विकेट कीपर भी हैं.

  • 9/16

कप्तान विराट कोहली ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से की है. उन्होंने यहां से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की है. बचपन के पारिवारिक संघर्ष से लेकर खेल के मैदान तक उनकी अलग पहचान है.

Advertisement
  • 10/16

कुलदीप यादव ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट में एंट्री की थी. उनकी स्कूलिंग कानपुर उत्तर प्रदेश से हुई. उन्होंने किस कक्षा तक पढ़ाई की इसके बारे में सूचना नहीं है. कुलदीप का क्रिकेट के प्रति यह जुनून था कि जब उनका यूपी की टीम में चयन नहीं हुआ तो वह सुसाइड के लिए प्रेरित हो गए थे.

  • 11/16

रविंदर जड़ेजा का जन्म 1988 में राजपूत परिवार में हुआ. उनके पिता एक वाचमैन थे. भारतीय क्रिकेट टीम में ये एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में प्रचलित हैं. इनकी शिक्षा के बारे में कहा जाता है कि प्रारंभिक शिक्षा के अलावा इन्हेांने उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं की थी.

  • 12/16

भारतीय टीम के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा भी पढ़ाई- लिखाई में कैप्टन विराट कोहली के ही बराबर हैं. राइट हैंडेड बैट्स मैन रोहित ने नागपुर से पढ़ाई की. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होनं मुंबई के रिजवी कॉलेज में भी कुछ दिन पढ़ा.

  • 13/16

मोहम्मद शमी यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं, उनके पिता एक किसान होने के साथ-साथ एक फास्ट बॉलर थे. उन्होंने ही शमी की प्रतिभा को परखा और उन्हें फास्ट बॉलिंग के लिएए ट्रेनिंग दिलाई, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी नहीं है.

  • 14/16

राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर शिखर धवन दिल्ली के रहने वाले हैं. 33 साल के शिखर को गब्बर और जट जी निक नेम भी मिला हुआ है. शिखर धवन ने भी दिल्ली के एक  स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई पूरी की है. वो 33 साल के हैं.

  • 15/16

टीम इंडिया के ऑल राउंड विजय शंकर तमिलनाड़ु के रहने वाले हैं. वह वर्ल्ड कप में खेलने गई टीम इंडिया के दो ग्रेजुएट खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी उम्र 28 साल है, इतनी छोटी उम्र में उन्होंने डिग्री के साथ-साथ क्रिकेट में नाम भी कमाया है.

  • 16/16

यूजवेंद्र चहल राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर के रूप में स्थापित हैं. वैसे इनके बारे में एक तथ्य यह भी है कि कभी ये शतरंज के खिलाड़ी भी रहे हैं. युजवेंद्र ने डीएवी पब्लिक स्कूल जींद हरियाणा से स्कूलिंग की, मगर इनकी स्कूलिंग की पूरी जानकारी आधिकारिक नहीं पता चल पाती.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement