Advertisement

एजुकेशन

इंदिरा-नेहरू पर कार्टून बनाते थे बाल ठाकरे, तस्वीरों में देखें

aajtak.in
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • 1/12

हिंदूवादी राजनीति पार्टी 'शिव सेना' के फाउंडर  बाल ठाकरे  की आज 93वीं जयंती है. उन्होंने बातौर कार्टूनिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. वह मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण ने एक साथ भी काम कर चुके हैं. उनके बनाए हुए कार्टून  'टाइम्‍स ऑफ इंडिया' में हर रविवार को छपा करते थे. साल 1960 में बाल ठाकरे ने कार्टूनिस्‍ट पद की नौकरी छोड़ देने के बाद उन्होंने साल 1966 में पार्टी शिवसेना का गठन किया. साथ ही अपना राजनीतिक साप्‍ताहिक अखबार मार्मिक भी निकाला. आइए जानते हैं उनके प्रसिद्ध कार्टून के बारे में.... 

  • 2/12

ये कार्टून जवाहर लाल नेहरू और तत्कालीन डिफेंस मिनिस्टर कृष्णा मेनन पर बनाया गया था.

  • 3/12

कहा जाता है बाल ठाकरे का फेवरेट करेक्टर इंदिरा गांधी थी. उन्होंने इंदिरा गांधी पर एक कार्टून बनाया था और उस पर लिखा था 'गरिबी हटाव' जिसका मतलब है गरीबी हटाओ. बता दें, जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी उस दौरान ये नारा काफी गूंजता था. जैसे आज 'अच्छे दिन' का गूंजता है.

Advertisement
  • 4/12

ये कार्टून भी इंदिरा गांधी पर बनाया गया था. जिसमें कांग्रेस विरोधी पार्टियों ने 9 राज्यों में जीत हासिल की थी और कांग्रेस पार्टी हार गई थी. उस पर बालासाहेब ने कहा 'नाकी नऊ आले' (इसका मतलब होता है कि परेशान हो गए). उनकी नाक के ऊपर 9 नेता बैठाकर उन्होंने ये कार्टून तैयार किया था.

  • 5/12

बाल ठाकरे को मराठी मानुष कहा जाता था. जिस पर उन्होंने एक कार्टून बनाया

  • 6/12

बाल ठाकरे का  महाराष्ट्र और मराठियों को लेकर उनका मन में काफी प्रेम था, वह कट्टर हिंदू थे. उन्हें हिंदू हृदय सम्राट कहा जाता था. उनका ये कार्टून हिंदुओं के लिए ही था.

Advertisement
  • 7/12

हिंदूवादी राजनीति पार्टी 'शिव सेना' पर बनाया गया उनका कार्टून

  • 8/12

पाकिस्तान पर बनाया गया उनका कार्टून.

  • 9/12

 महाराष्ट्र की राजनीति को दर्शाते हुए एक कार्टून. 

Advertisement
  • 10/12

गरीबी और भ्रष्टाचार पर बाल ठाकरे ने सवाल करते हुए ये कार्टून बनाया था.

  • 11/12

ये कार्टून दिखा रहा है कि कैसे साल 1964-65 में गरीबी और महंगाई की वजह से लोगों का बुरा हाल है और वह खत्म हो रहे हैं.

  • 12/12

जवाहर लाल नेहरू का ये कार्टून उनके साप्‍ताहिक अखबार मार्मिक में छपा था. जिसमें नेहरू लोगों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं.

(सभी फोटोज: इंडिया टुडे)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement