दिल्ली में तैनात IPS सेजू पी. कुरुविला और मेघना यादव के लिए ये एक अलग अनुभव होगा. ये पति-पत्नी कभी जिस ट्रेनिंग एकेडमी में साथ साथ ट्रेनिंग लेकर आए, वहां फिर से इनका तबादला टीचर के तौर पर हुआ है. दोनों ने भारतीय पुलिस सेवा का प्रशिक्षण हैदराबाद स्थित पुलिस-अकादमी में साथ-साथ लिया था. आइए जानें, क्यों दोनों को मिला है एक जगह ट्रांसफर.
Image credit: Facebook
कई साल दिल्ली में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भी साथ-साथ रहे. फिर ये अजब इत्तेफाक हुआ है जब ये IPS दंपति उसी Police Academy में बतौर 'शिक्षक' प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर भेजे गए हैं. इस आशय के आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए थे.
Image credit: Facebook
आदेश के बाद इस दंपति ने पुलिस अकादमी हैदराबाद को रिपोर्ट भी कर दिया है. पति सेजू पी. कुरुविला और मेघना यादव दोनों पति-पत्नी अग्मू काडर 2007 बैच के युवा आईपीएस हैं. मेघना यादव अब तक दिल्ली के शाहदरा जिले की पुलिस उपायुक्त थीं, वहीं उनके पति सेजू पी. कुरुविला बाहरी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त थे.
Image credit: Facebook
फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों की नियुक्ति हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में की है. इनकी ये नियुक्ति चार साल के लिए की गई है. आइएएनएस के मुताबिक दिल्ली पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा है कि दंपति ने पुलिस एकेडमी को रिपोर्ट भी कर दिया है.
Image credit: Facebook
बता दें कि दिल्ली के बाहरी जिले के डीसीपी पी कुरूविला और शाहदरा जिले की डीसीपी मेघना यादव का ट्रांसफर कर दिया गया है. दोनों चार साल डेपुटेशन पर हैदराबाद में उसी एकेडमी में पढ़ाएंगे जहां से आईपीएस बनने के बाद उनकी ट्रेनिंग हुई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस आदेश में दोनों आईपीएस को एसपीवी नेशनल पुलिस एकेडमी, हैदराबाद में असिस्टेंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है. यह एसपी लेवल का पद है.
Image credit: Facebook
आदेश में कहा गया है कि 2007 बैच के आईपीएस सेजु पी कुरूविला और 2007 बैच की ही मेघना यादव को चार साल के लिए यहां भेजा जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस में जल्द ही कुछ और आईपीएस के भी तबादले होने वाले हैं.
Image credit: Facebook