किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए आपके अंदर उस लक्ष्य को हासिल करने का जज्बा होना चाहिए. ऐसे में व्यक्ति को समय- समय पर मोटिवेट होने के लिए महान व्यक्तित्वों द्वारा कहे गए कोट्स को पढ़ने चाहिए. वहीं अगर आप सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ मोटिवेशनल कोट्स अपने स्टडी टेबल पर चिपका लेने चाहिए. क्योंकि जब भी आप लो महसूस करें तो ये आपकी मदद करेंगे. आइए जानते हैं.
"श्रेष्ठ होना कोई कार्य नही बल्कि हमारी आदत है जिन्हें हम बार बार करते हैं" - अरस्तु
इसका मतलब यही है कि व्यक्ति को हर प्रकार से श्रेष्ठ होना चाहिए.
"चाहे जिंदगी जितनी भी कठिन लगे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं" - स्टीफन हॉंकिंग
"दुनिया बदलने की शुरुआत हमें उस चेहरे से करनी चाहिए, जो हमें आईने में नजर आता है" - माइकल जैक्सन
"कठिनाइयों के बीच ही अवसर छुपे होते हैं"
महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि जहां मुश्किलें आती है समझ लीजिए एक अच्छा मौक भी वहीं है. हम जानते हैं यूपीएससी की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक है लेकिन अगर आपने ये परीक्षा पास कर ली तो जीवन भर आपको नए-नए मौके मिलेंगे.
"असफलता का मतलब यह नहीं कि आप असफल हैं, इसका मतलब सिर्फ इतना है कि आप अब तक सफल नहीं हो पाए हैं" - रॉबर्ट
"सिंह से सीखो, जो भी करना, जोरदार तरीके से करना और दिल लगाकर करना"- चाणक्य
"जितनी बार गिरो उतनी बार उठो, कभी हार मत मानो"
"सफलता मन की एक अवस्था है यदि आप सफलता चाहते हैं, तो सफलता के रूप में अपने बारे में सोचना शुरू करें"
"उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए" - स्वामी विवेकानंद
"कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िए, विपत्ति को अवसर में बदलिए" - स्वामी विवेकानंद