महज 31 साल की उम्र में देश की राजनीति में अपना नाम चमकाने वाले दुष्यंत चौटाला पढ़ाई में भी पीछे नहीं हैं. हिसार जिले के दरोली में जन्मे दुष्यंत को विरासत में राजनीति के गुण मिले हैं. उनके परदादा से लेकर दादा और पिता तक सभी राजनीति के दिग्गज रहे हैं. आइए जानते हैं- दुष्यंत चौटाला के बारे में कि उन्होंने कहां से पढ़ाई की है, उनके पास कौन सी डिग्री है और कैसा रहा है उनका सफर.
दुष्यंत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते और पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के ग्रेट ग्रांडसन हैं. उनका एक छोटा भाई दिग्विजय चौटाला है.
दुष्यंत चौटाला ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा सेंट मैरी स्कूल, हिसार और द लॉरेंस स्कूल, सनावर, हिमाचल प्रदेश से पूरी की है. इसके बाद बी.एससी (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व मैनेजमेंट) की पढ़ाई कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, बेकर्सफील्ड, कैलिफोर्निया, अमेरिका से पूरी की है.
वर्तमान में वो जननायक जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष हैं जिसकी स्थापना दुष्यंत चौटाला ने ही की है. वो हरियाणा में हिसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली 16 वीं लोकसभा में सांसद भी रह चुके हैं.
दुष्यंत चौटाला ने 2014 आम चुनाव में हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) के कुलदीप बिश्नोई को 31,847 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में वो सबसे कम उम्र के सांसद बने, इसके लिए उन्होंने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.
उनकी ख्याति आमतौर पर उनके परदादा पूर्व डिप्टी पीएम देवी लाल की तरह लोगों में देखी जाती है. बता दें कि चौटाला पहले भारतीय हैं जिन्हें एरिज़ोना (यूएसए) की विधानसभा में उच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.
दुष्यंत चौटाला ने 9 दिसंबर 2018 को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से निकाले जाने के बाद एक नई पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) बनाई. इस दल की स्थापना के दौरान जींद में 6 लाख से अधिक लोग जमा हुए थे.