Advertisement

एजुकेशन

अजीबोगरीब डिग्रियां, जो कर देंगी आपको हैरान...

aajtak.in
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/7

कंटेंपररी सर्कस एंड फिजिकल परफॉर्मेंस
ब्रिटेन की बाथ स्पा यूनिवर्सिटी में कंटेंपररी सर्कस एंड फिजिकल थियेटर नाम से बीए ऑनर्स डिग्री कोर्स उपलब्‍ध है.

  • 2/7

टर्फ ग्रास साइंस
पेन्सिल्वेनिया की पेनस्टेट यूनिवर्सिटी में ये कोर्स होता है. यहां के कॉलेज ऑफ एग्रिकल्‍चरल साइंस के तहत इसे कराया जाता है. इसका डिग्री कोर्स कराया जाता है. घास कैसे उगाई जाती है, इसमें ये पढ़ाया जाता है.

  • 3/7

इंटरनेशनल स्पा मैनेंजमेंट
ब्रिटेनी की डर्बी यूनिवर्सिटी में ये कोर्स कराया जाता है. स्पा क्या होता है, इसमें कैसे काम किया जाता है, इसकी पढ़ाई कराई जाती है. डाइट और एक्‍सरसाइज भी इस कोर्स का हिस्‍सा हैं.

Advertisement
  • 4/7

कुठपुतली कला
अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी में इस पर डिग्री कोर्स कराया जाता है. कठपुतलियों का इतिहास, उन्‍हें बनाना, इस कला के बारे में सब कुछ इस कोर्स में सिखाया जाता है.

  • 5/7

सर्फ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
ब्रिटेन के कॉर्नवल कॉलेज में दो साल का कोर्स कराया जाता है. इसका नाम है Surf Science and Technology FdSc. यह फुलटाइम कोर्स है. इसमें सर्फिंग के बारे में पढ़ाया जाता है.

  • 6/7

विटीकल्चर और एनोलॉजी
वांशिगटन स्‍टेट यूनिवर्सिटी में इस पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम कराया जाता है. परफेक्ट वाइन बनाने के तरीकों और उनके संरक्षण की पढ़ाई होती है.

Advertisement
  • 7/7

थीम पार्क इंजीनियरिंग
कैलिफॉर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में ये कोर्स कराया जाता है. इसमें बताया जाता है कि थीम पार्क किस तरह से बनाए जाए और कैसे यहां का संचालन किया जाए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement