Advertisement

एजुकेशन

Statue Of Unity: रोज 12 लाख मेंटेनेंस का खर्च, टिकट से इतनी कमाई

प्रियंका शर्मा
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • 1/10

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने पहले दुनिया में इतिहास रचा और अब यह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर बनी सरदार पटेल की मूर्ति को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. शनिवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए नर्मदा जिले के केवड़िया टाउन में लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसके चलते यहां 10 किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.

  • 2/10

माना जा रहा है कि शनिवार को 30 हजार से भी ज्यादा सैलानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे और ज्यादा सैलानियों के आगमन से सरदार सरोवर नर्मदा निगम को अच्छी कमाई भी हो रही है.

  • 3/10

वैसे अब तक सरदार सरोवर निगम को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से 50 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. वहीं अगर पर्यटकों की संख्या में कमी नहीं हुई तो निगम की कमाई का आंकड़ा भी बढ़ सकता है. हालांकि नियमों के अनुसार एक दिन में सिर्फ पांच हजार लोग ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के Viewing Gallery को विजिट कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/10

अगर हर रोज 5 हजार भी लोग गैलरी देखने पहुंचते हैं तो निगम करीब 19 लाख रुपये इससे ही कमा सकता है, क्योंकि गैलरी देखने की कुल फीस 380 रुपये है. फिलहाल कई पर्यटकों को Viewing Gallery देखे बिना ही वापस लौटना पड़ रहा है. वहीं अन्य टिकटों से भी लाखों रुपये की कमाई हो रही है, जिसमें म्यूजियम, फ्लावर्स वैली आदि शामिल है.

  • 5/10

दिवाली के दिन यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 16 हजार दर्ज की गई थी, जबकि भाई दूज के दिन 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे. इसके बाद शनिवार को 30 हजार से ज्यादा लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने पहुंचे.

  • 6/10

निगम को भले ही इससे कमाई हो रही हो, लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस स्टैच्यू के मैटेनेंस में भी काफी खर्चा है. रिपोर्ट्स के अनुसार स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के रख-रखाव में हर रोज 12 लाख रुपये खर्च होते हैं.

Advertisement
  • 7/10

बता दें कि 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की इस स्टैच्यू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को अनावरण किया था. इसे बनाने में भी करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वहीं मूर्ति में लिफ्ट लगी है, जो ऊपर गैलरी तक जाती है और वहां से बांध का व्यू मिलता है.

  • 8/10

गौरतलब है कि टिकट की दो कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें एक गैलरी देखने और एक बिना गैलरी वाली टिकट है. अगर आप गैलरी, म्यूजियम और वैली ऑफ फ्लावर में जाना चाहते हैं तो पूरा नजारा देखना चाहते हैं तो तीन साल के बच्चों से लेकर व्यस्क तक 350 रुपये की टिकट लेनी होगी और 30 रुपये बस के देने होंगे. यानी एक आदमी का खर्चा 380 रुपये होगा.

  • 9/10

अगर कोई गैलरी (जो 142 मीटर की ऊंचाई पर सरदार पटेल के सीने के पास बनी है) में नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें 3 से 15 साल के बच्चों के लिए 60 रुपये और 15 साल से ऊपर के लोगों के लिए 120 रुपये की टिकट लेनी होगी. वहीं बस के 30 रुपये अलग है. बता दें कि 120 रुपये की टिकट में आप मूर्ति के पास तक जा सकते हैं, लेकिन ऊपर नहीं जा पाएंगे. हालांकि इस टिकट में आप म्यूजियम और वैली ऑफ फ्लॉवर देख सकेंगे.

Advertisement
  • 10/10

वहीं अगर कोई शख्स ना ही वैली ऑफ फ्लॉवर देखना चाहता है और ना ही म्यूजियम, तो वह 30 रुपये में मूर्ति तक जा सकता है. इसके लिए पर्यटक को 30 रुपये की बस की टिकट लेनी होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement