भोपाल के क्षितिज शर्मा ने यूपीएससी 2024 में 58वीं रैंक हासिल की. नालसर से कानून स्नातक क्षितिज ने कॉर्पोरेट लॉ में काम करने के बाद कोविड के दौरान सिविल सेवा की ओर रुख किया. क्षितिज ने बिना कोचिंग सफलता पाई. क्षितिज ने आजतक के साख अपनी जर्नी शेयर की.