यूपी: 10वीं-12वीं टॉपर्स को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये! मेधावियों को 4.73 करोड़ रुपये बांटेगी योगी सरकार

यूपी सरकार 2022 के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने जा रही है. इसके लिए सरकार ने 4.73 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. यूपी बोर्ड के 1549 छात्र-छात्राओं को इसके तहत पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही, CISCE और CBSE छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. जानें क्या है सरकार का प्लान.

Advertisement
मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगी योगी सरकार मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगी योगी सरकार

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

Uttar Pradesh Education News: बोर्ड परीक्षा 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में मेरिट बनाने वाले मेधावी छात्रों को यूपी सरकार अब सम्मानित करने जा रही है, छात्रों को 4.73 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, यूपी बोर्ड के साथ संस्कृत शिक्षा बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसलिंग फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की राज्य स्तरीय मेरिट में जगह बनाने वाले 148 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को भी एक-एक लाख का इनाम दिया जाएगा. 

Advertisement

इसके साथ यूपी बोर्ड के 1549 छात्र छात्राओं को 21-21 सौ का पुरस्कार दिया जाएगा. जिन छात्रों ने जिला स्तरीय मेरिट में स्थान बनाया था. इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा महेंद्र देव ने जिलेवार 4.73 करोड रुपये का बजट जारी कर दिया है. हालांकि, पुरस्कार कब और कैसे मिलेगा यह क्लियर नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक बजट आवंटित हो गया है. 

इसमें लखनऊ के मेधावी छात्रों को सबसे ज्यादा 29 लाख का बजट दिया जाएगा. राज्य स्तरीय मेरिट में लखनऊ के 25 मेधावियों को एक एक लाख रुपये दिए जाएंगे. यूपी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट में स्थान पाने वाले 20 बच्चों को 21-21 हजार रुपये मिलेंगे.

बलिया के छात्र एवं छात्राओं को 24.62 लाख, कानपुर नगर के होनहर बच्चों को 14.74 लाख और प्रयागराज के बच्चों को 12.57 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा. इस बात से यूपी बोर्ड में मेरिट में स्थान बनाने वाले छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement