Winter Vacation: यूपी में विंटर वेकेशन का ऐलान, इस जिले में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्‍कूल

Winter Vacation: अधिकांश क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षाओं के कारण 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के स्कूल बंद नहीं हो रहे हैं. इससे पहले, नोएडा, मेरठ और अन्य जिलों में स्कूलों को 01 जनवरी, 2023 तक बंद रखने की घोषणा की गई थी.

Advertisement
School Closed School Closed

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

Winter Vacation: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों को विंटर वेकेशन के कारण बंद रखने की घोषणा की गई है. यूपी के मैनपुरी जिले में 30 दिसंबर को नोटिस जारी कर 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, मैनपुरी में आज से कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद हैं. सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस में कहा गया, 'मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर, 2022 से 14 जनवरी, 2023 तक कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है." शीतलहर के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों और अन्य राज्यों में स्कूल बंद किए जा रहे हैं.

जहां स्कूल खुले हैं, वहां विंटर टाइमिंग का पालन किया जा रहा है. अधिकांश क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षाओं के कारण 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के स्कूल बंद नहीं हो रहे हैं. इससे पहले, नोएडा, मेरठ और अन्य जिलों में स्कूलों को 01 जनवरी, 2023 तक बंद रखने की घोषणा की गई थी. छात्रों और अभिभावकों को सलाह है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए स्कूल प्रशासन से संपर्क में रहें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement