1.80 लाख नौकरियां छीन लेगा AI? Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने तोड़ी चुप्पी

लोगों को डर है कि AI की वजह से 1.80 लाख कर्मचारियों की छटनी की जा सकती है. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में सैन फ्रांसिस्को में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नौकरियों पर खतरे को लेकर बात की.

Advertisement
Google CEO Sundar Pichai Google CEO Sundar Pichai

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से 1 लाख 80 हजार नौकरियां संकट में हैं? गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में AI के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल और नौकरियां छीनने की संभावना को लेकर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने कंपनी में 13000 से ज्यादा कर्मचारियों की छटनी पर भी बात की, जिन्हें 2023 और 2024 में कंपनी से निकाला गया था.

Advertisement

1.80 लाख नौकरियों पर खतरा है?
दरअसल, लोगों को डर है कि AI की वजह से 1.80 लाख कर्मचारियों की छटनी की जा सकती है. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में सैन फ्रांसिस्को में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नौकरियों पर खतरे को लेकर बात की.

सुंदर पिचाई का मैसेज साफ है  कि AI से डरने की जरूरत नहीं. यह टेक्नोलॉजी गूगल के कर्मचारियों के लिए एक सहायक की तरह काम करेगी, न कि उनकी नौकरियों का दुश्मन. कंपनी का फोकस नए प्रोडक्ट्स और इनोवेशन पर है, जिससे भविष्य में और नौकरियां पैदा हो सकती हैं. पिचाई ने साफ कहा, "फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने वाला."

AI नौकरियां छीनेगा नहीं, बल्कि मदद करेगा
पिचाई का मानना है कि AI कर्मचारियों को हटाने के लिए नहीं, बल्कि उनकी मदद के लिए है. उन्होंने AI को एक "एक्सीलरेटर" यानी तेजी लाने वाला टूल बताया. उनके मुताबिक, AI इंजीनियर्स के लिए दोहराए जाने वाले बोरिंग कामों को हटा देता है, ताकि वे बड़ी और जरूरी समस्याओं पर ध्यान दे सकें. इससे काम की स्पीड बढ़ती है और नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है.

Advertisement

गूगल में नौकरियां बढ़ेंगी, घटेंगी नहीं
पिचाई ने भरोसा दिलाया कि AI की वजह से गूगल में छंटनी का कोई बड़ा प्लान नहीं है. बल्कि, वे उम्मीद करते हैं कि अगले साल तक कंपनी में इंजीनियरिंग की टीम और बढ़ेगी. उनका कहना है कि AI की मदद से नए प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे हैं, जिससे और लोगों को काम पर रखने की जरूरत पड़ सकती है.

छंटनी हुई, लेकिन सीमित
यह सच है कि गूगल में पहले छंटनी हुई है. 2023 में कंपनी ने 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला था और पिछले साल भी 1,000 से अधिक लोगों को हटाया गया. लेकिन 2025 में यह संख्या काफी कम है. इस साल सिर्फ क्लाउड टीम में 100 से कम और डिवाइसेज यूनिट में कुछ सौ लोगों की छंटनी हुई है. यानी, अब छंटनी का दायरा छोटा और टारगेटेड है.

गूगल के नए प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन
पिचाई ने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के नए प्रोजेक्ट्स का भी जिक्र किया. वे वायमो (सेल्फ-ड्राइविंग कार), क्वांटम कंप्यूटिंग और यूट्यूब जैसे प्रोजेक्ट्स पर जोर दे रहे हैं. खासकर भारत जैसे बड़े बाजारों में यूट्यूब की पहुंच बढ़ रही है, जो कंपनी के लिए बड़ा मौका है. पिचाई का कहना है कि ये सभी प्रोजेक्ट्स दिखाते हैं कि गूगल में इनोवेशन की रफ्तार कम नहीं हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement