Shelly Oberoi: कौन हैं AAP की मेयर पद की उम्‍मीदवार शैली ओबेरॉय? यहां दी हैं सेवाएं

Shelly Oberoi: शैली ओबेरॉय विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार की प्राप्तकर्ता हैं और उन्होंने ICA सम्मेलन में स्वर्ण पदक (प्रोफेसर मनुभाई शाह पुरस्कार) भी जीता है. उन्हें "मिस कमला रानी पुरस्कार" से भी सम्मानित किया गया है.

Advertisement
Shelly Oberoi Shelly Oberoi

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

Shelly Oberoi: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस महीने की शुरुआत में आप ने दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव जीतकर भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया. अब महापौर का चुनाव 06 जनवरी को होना है लेकिन शैली ओबेरॉय के इस पद पर निर्विरोध जीतने की संभावना है, क्योंकि भाजपा ने घोषणा की है कि वह चुनाव में भाग नहीं लेगी.

Advertisement

प्रावधानों के मुताबिक, MCD को पांच साल में पांच मेयर का चुनाव करना होता है, जिसकी शुरुआत एक महिला से होती है. तीसरे वर्ष में अनुसूचित जाति से निर्वाचित पार्षद को यह पद मिलेगा.

दिल्ली में 2012 तक पूरे शहर के लिए एक मेयर था. इसके बाद एमसीडी को उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में विभाजित किया गया था. इस साल की शुरुआत में इनका फिर एकीकरण कर दिया गया, जिसके बाद अब दिल्ली में एक दशक के बाद पूरे शहर के लिए एक महापौर होगा.

कौन हैं शैली ओबेरॉय?
39 वर्षीय शैली ओबेरॉय पश्चिमी दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर वार्ड की निर्वाचित पार्षद हैं. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर थीं. वह भारतीय वाणिज्य संघ की आजीवन सदस्य भी हैं. उन्होंने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SoMS), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की पढ़ाई की है.

Advertisement

ओबेरॉय विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार की प्राप्तकर्ता भी हैं और उन्होंने ICA सम्मेलन में स्वर्ण पदक (प्रोफेसर मनुभाई शाह पुरस्कार) भी जीता है. उन्हें "मिस कमला रानी पुरस्कार" से भी सम्मानित किया गया है और वह कॉलेज में अधिकतम नंबरों के लिए स्‍कॉलरशिप धारक भी थीं.

मेयर के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख मंगलवार 27 दिसंबर है. डिप्टी मेयर पद के लिए आप की ओर से आले मुहम्मद इकबाल को नामांकन किया गया है. वह आप के मटिया महल विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement