WBJEE 2021: काउंसलिंग प्रोसेस शुरू, सीट अलॉटमेंट डेट यहां देखें

पहले राउंड में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा, डॉक्यूमेट्स वेरिफिकेशन के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा या फिर 20 से 24 अगस्त के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया से विद ड्रा करना होगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • अलॉटमेंट का रिजल्ट 19 अगस्त को आएगा
  • राउंड 2 अलॉटमेंट परिणाम 27 अगस्त को जारी होगा

WBJEE Counseling 2021: WBJEE काउंसलिंग 2021 के राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. फीस का भुगतान 16 अगस्त को या इससे पहले पूरी की जाएगी. अलॉटमेंट का रिजल्ट 19 अगस्त को आएगा. 

Result of round 1 counseling

राउंड 1 काउंसलिंग का परिणाम 19 अगस्त को जारी होगा. WBJEE काउंसलिंग 2021 के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान, चॉइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग 16 अगस्त को इससे पहले पूरी की जानी है. राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 19 अगस्त को जारी होगा. 

Advertisement

पहले राउंड में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा, डॉक्यूमेट्स वेरिफिकेशन के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा या फिर 20 से 24 अगस्त के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया से विद ड्रा करना होगा.

Round 2 Allotment Result

राउंड 2 अलॉटमेंट परिणाम 27 अगस्त को जारी होगा.  इसके बाद जो कैंडिडेट्स एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा. 27 अगस्त से 2 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. इस अवधि के दौरान कैंडिडेट्स काउंसलिंग प्रक्रिया से विद ड्रा भी कर सकते हैं.

Mop-up Round of WBJEE Counseling 2021

इस साल WBJEE काउंसलिंग 2021 का मॉप-अप राउंड भी होगा. मॉप अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान, च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग 6 से 8 सितंबर के बीच होगी. मोप-अप राउंड आवंटन परिणाम 11 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि 17 जुलाई को आयोजित हुई WBJEE 2021 परीक्षा के लिए कुल 65 हजार170 छात्र उपस्थित हुए थे. उनमें से अनुमानित 64 हजार 850 छात्रों यानी 99.5 प्रतिशत को रैंक मिली है और वे काउंसलिंग के लिए एलिजिबल हैं. रहारा रामकृष्ण मिशन ब्वायज होम हाई स्कूल के पांचजन्य डे ने पहला, बांकुरा जिला स्कूल के सौम्यजीत दत्ता ने दूसरा स्थान हासिल किया. साहा ने बताया कि शांतिपुर नगर हाई स्कूल के ब्रटिन मंडल ने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement