UP Schools Timing Changed: उत्तरप्रदेश में कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. यूपी में अलग-अलग इलाकों में कोहरे से विजिबिलिटी भारी कमी आई. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में ठंड और कोहरे का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. स्थिति को देखते हुए शिक्षा निदेशक द्वारा यूपी के माध्यमिक स्कूलों का समय बदल दिया गया है.
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक हुई स्कूल की टाइमिंग
माध्यमिक शिक्षा निदेशक जारी किए कए आदेश के अनुसार, सभी बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के स्कूल टाइमिंग अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दी गई है. स्कूलों का समय बदले जाने का निर्णय बढ़ती ठंड के चलते लिया गया है, जो हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चों को प्रभावित कर रही है. इससे पहले बच्चों के स्कूल पहुंचने का समय सुबह 8:50 बजे से दोहपर 2 बजे तक था लेकिन घने कोहरे की चादर और ठंड के कारण समय सुबह 10 बजे से कर दिया गया है.
सर्दी के कारण यूपी के कई जिलों में शीतकालीन अवकाश घोषित
लखनऊ में जिला प्रशासन ने मंगलवार को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों का शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) घोषित कर दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार, लखनऊ के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके अलावा कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज के सभी स्कूल में नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए विंटर वेकेशन की घोषणा हुई थी. यहां स्कूल 7 जनवरी 2024 को खोले जाएंगे.
यूपी में अगले 1 हफ्ते बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के लखनऊ में अगले 1 हफ्ते तक कोहरा छाया रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जनवरी तक दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे रहेगा. विशेष रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों और उत्तर प्रदेश के के दक्षिणी हिस्सों में ठंड और बढ़ सकती है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल (3 जनवरी) और आज (4 जनवरी) बारिश देखने को मिली तो वहीं, आज (गुरुवार) सुबह के वक्त भी हल्की बारिश और कोहरे का दौर जारी है.
शिल्पी सेन