कोचिंग या घर से करें UPSC की तैयारी? जानिए टॉपर किसे मानते हैं ज्यादा बेहतर, पढ़ें अफसरों के टिप्स

UPSC Exam Preparation Tips: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. हालांकि इससे पहले परीक्षा 26 मई को आयोजित की जानी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement
IAS सृष्टि देशमुख और IFS ऑफिसर हिमांशु त्यागी के जरूरी टिप्स (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया) IAS सृष्टि देशमुख और IFS ऑफिसर हिमांशु त्यागी के जरूरी टिप्स (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:24 AM IST

UPSC Exam Preparation Tips: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठते हैं. इस साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. हालांकि इससे पहले परीक्षा 26 मई को आयोजित की जानी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा 16 जून के लिए स्थगित कर दी गई थी. 

Advertisement

अगर आप भी यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर IAS/IFS अधिकारी बने उम्मीदवारों के टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं. आपकी तैयारी पूरी करने के लिए हम आपके लिए IAS/IFS ऑफिसर के कुछ टिप्स लेकर आए हैं. जो आपको प्रीलिम्स निकालने में मदद कर सकते हैं.

IFS ऑफिसर हिमांशु त्यागी के टिप्स
IFS ऑफिसर हिमांशु त्यागी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर उम्मीदवारों को यूपीएससी एग्जाम के टिप्स देते हुए कहा था कि इन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को कोचिंग भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय 3C को अपनाने की सलाह दी है. 3C यानी की Commitment, Consistency और Control. असफलता ही आपको प्रगति की ओर ले जाएगी. सबसे पहले तो यह याद रखें कि आपको अनिश्चितता का सामना करना पड़ेगा. आपको असफलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. सफलता की कुंजी यह है कि आप असफलता के बाद भी खुद पर से भरोसा ना खोएं साथ ही लगातार प्रयास करते रहें. प्रीलिम्स निकालने के लिए करेंट अफेयर्स पर गहरी नजर बनाए रखें. हर इवेंट, हर खबर आपको पता होनी चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाने में क्या लेंगे सर? जब एक वेटर ने क्लियर किया UPSC, बदल दी अपने बेहद गरीब परिवार की जिन्दगी

बता दें कि हिमांशु त्यागी ने 10वीं में 69% और 12वीं में 90% मार्क्स हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने बीटेक के लिए आईआईटी रुड़की में एडमिशन लिया था. वहां 95% मार्क्स के साथ टॉप किया था.

IAS सृष्टि देशमुख ने टिप्स
इसी तरह IAS सृष्टि देशमुख ने अपने ब्लॉग पोस्ट यूपीएससी एग्जाम टिप्स देते हुए कहा था कि आपको पेपर में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार, प्रारूप और श्रेणी का बारीकी से विश्लेषण करना चाहिए. पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करने के लिए प्रतिदिन आधा घंटा समय निकालें. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि यूपीएससी आपके सामने किस तरह के सवाल रखेगा. विशेष रूप से प्रीलिम्स के लिए आपको पिछले 7 वर्षों के प्रश्नपत्रों का गहन विश्लेषण करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: UPSC की तैयारी कैसे करनी चाहिए? जानिए क्या कहते हैं टॉपर्स

सृष्टि देशमुख का कहना है कि उन विषयों और क्षेत्रों को चिह्नित करें जो एक से अधिक बार पूछे गए हैं और उन्हें अलग से नोट करें. उनका मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोचिंग संस्थान आपको पेपर के कैसे पैटर्न सिखाते हैं. आपकी तैयारी तभी पूरी होगी जब आप घर पर पिछले पेपरों को सॉल्व करें.

Advertisement

बता दें कि यूपीएससी 2018 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 5वीं रैंक पाने वाली सृष्टि देशमुख ने केमिकल इंजीनियरिंग की थी. केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने आईएएस बनने की ठानी. और कुछ इस रणनीति से तैयारी की कि पहले ही अटेंप्ट में ऑल इंडिया पांचवीं रैंक हासिल की थी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement