UPSC Exam: सुप्रीम कोर्ट से छात्रों को राहत, सशर्त मिलेगा एक और अटेम्‍प्‍ट

UPSC Exam Case: संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस फैसले के संबंध में आधिकारिक सूचना जल्‍द जारी की जाएगी. जो उम्‍मीदवार इस वर्ष की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

Advertisement
UPSC Exam Case 2020 UPSC Exam Case 2020

अनीषा माथुर

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

UPSC Exam Case: सुप्रीम कोर्ट ने UPSC सिव‍िल सर्विस परीक्षा में एक और अवसर मांग रहे छात्रों की मांग को जायज़ मानते हुए एक अतिरिक्‍त अटेम्‍प्ट देने का फैसला सुनाया है. बता दें कि सरकार ने पिछले माह कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि वह छात्रों को अतिरिक्‍त अटेम्‍प्‍ट देने के पक्ष में नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने अब केवल एक बार के रिलेक्‍सेशन के तौर पर छात्रों को अतिरिक्‍ट अटेम्‍प्‍ट देने का मौका दिया है. 

Advertisement

क्‍या था मामला: 
वर्ष 2020 में हुई UPSC सिविल सेवा परीक्षा में कई उम्‍मीदवार देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण शामिल नहीं हो सके. इसमें ऐसे भी उम्‍मीदवार थे जो अपना लास्‍ट अटेम्‍प्‍ट देने वाले थे. जिन उम्‍मीदवारों की आयु अधिकतम आयुसीमा तक पहुंच गई है और उनका आखिरी अटेम्‍प्‍ट 2020 की परीक्षा में मिस हो गया, उन्‍होंने आयोग से एक अतिरिक्‍त अटेम्‍प्‍ट की मांग की थी. आयोग ने छात्रों को अतिरिक्‍त मौका देने से मना कर दिया था जिसके बाद मामला अदालत में पहुंचा था. 

किसे मिलेगा अतिरिक्‍त अटेम्‍प्‍ट
ज‍िन छात्रों को आखिरी अटेम्‍प्‍ट 2020 UPSC सिविल सेवा परीक्षा था और उन्‍होंने परीक्षा के लिए अप्‍लाई किया मगर परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन्‍हें एक अतिरिक्‍त अटेम्‍प्‍ट दिया जाएगा. कोर्ट ने कहा है कि यह सिर्फ एक बार का रिलेक्‍शेसन है. UPSC Civil Service Exam 2021 के लिए नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी किया जा सकता है. आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में इस विशेष प्रावधान का जिक्र मिल सकता है. 

Advertisement

संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस फैसले के संबंध में आधिकारिक सूचना जल्‍द जारी की जाएगी. जो उम्‍मीदवार इस वर्ष की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement