UP Board Exam 2022: एग्‍जाम सेंटर जाने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ध्‍यान

UPMSP UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षाओं के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है. कक्षा 10 के लगभग 27.83 लाख (27,83,742) और कक्षा 12 के 23.91 लाख (23,91,841) छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है.

Advertisement
UP Board Exam 2022: UP Board Exam 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

UPMSP UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)  आज 24 मार्च से यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. कक्षा 10, 12 की ऑफ़लाइन परीक्षाएं आज 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल, 2022 तक जारी रहेंगी. ऑफलाइन एग्जाम लगभग 2 साल के बाद आयोजित किए जा रहे हैं. UP Board Class 10, 12 exams 2022  इस साल राज्य भर के 8,873 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किए जा रहे हैं.

Advertisement

इस साल, उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है. कक्षा 10 के लगभग 27.83 लाख (27,83,742) और कक्षा 12 के 23.91 लाख (23,91,841) छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है.

UPMSP UP Board 10th 12th Board Exam 2022: छात्रों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

- छात्र एग्जाम सेंटर पर जाते समय अपना एडमिट कार्ड ध्यान से रख लें. एडमिट कार्ड के बिना स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर पर दिक्कत का समाना करना पड़ सकता है.
- छात्र एग्जाम के लिए निर्धारित समय पर पहुंचे. देर से पहुंचने वाले छात्रों के एग्जाम हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- छात्र एडमिट कार्ड में दिए गये दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें. एडमिट कार्ड में एग्जाम के दौरान किन नियमों का पालन करना है इस विषय में जानकारी दी गई है.
- छात्रों को अपने साथ फेस मास्क, सैनिटाइजर साथ रखना होगा.
- परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं है. 

Advertisement

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमि‍क शिक्षा विभाग (UPMSP) ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले एक सार्वजनिक सूचना जारी की थी. जारी नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर बेहद सख्‍त कार्यवाही की जाएगी.परीक्षाओं में किसी विषय की परीक्षा पूरी होने से पहले उसका प्रश्‍न-पत्र या उसका हल किसी भी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर शेयर करना दंडनीय अपराध माना जाएगा. नोटिस में कहा गया है कि ऐसा प्रयास करना उत्‍तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 4/10 के अंतर्गत दंडनीय, संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है. किसी के मोबाइल/ अन्‍य उपकरण द्वारा ऐसा करने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement