यूपी के सरकारी स्‍कूलों के कक्षा 8वीं तक के रिजल्‍ट आज, फेल नहीं होगा कोई भी छात्र

बेसिक शिक्षा काउंस‍िल के सेकरेट्री प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब कक्षा 8वीं तक के स्‍टूडेंट्स को फेल नहीं किया जा सकेगा. बच्‍चों को बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

उत्‍तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद से मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्‍टूडेंट्स को फेल नहीं किया जा सकेगा. बच्‍चों को अब बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. बेसिक शिक्षा काउंस‍िल के सेकरेट्री प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब कक्षा 8वीं तक के स्‍टूडेंट्स को फेल नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा, परिषदीय स्‍कूलों के रिजल्‍ट आज 31 मार्च को जारी किए जाएंगे. स्‍टूडेंट्स अपने स्‍कूल से ही अपने रिपोर्ट कार्ड प्राप्‍त कर सकेंगे.

Advertisement

RTE एक्ट के तहत, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को फेल नहीं किए जाने का प्रावधान है. ऐसे में स्‍टूडेंट्स को बिना परीक्षा के अगली क्‍लास में प्रमोट किया जाएगा. जिन छात्रों ने इस वर्ष परीक्षा नहीं दी है, वे भी 01 अप्रैल से शुरू हो रहे नये शिक्षा सत्र में नई कक्षा में दाखिला पाएंगे.

इससे संबंधित आदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किया गया. सभी परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देश है कि वे शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक किसी भी छात्र की कक्षोन्नति नहीं रोकेंगे. इस तरह प्रदेश में लाखों बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे. इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश सरकार की नो रिटेंशन पॉलिसी है. 

शिक्षकों में रिपोर्ट कार्ड को लेकर असमंजस के संबंध में उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष जारी किए गए आदेश के अनुसार ही परिणाम तैयार किया जाएगा. स्‍कूलों को वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का रिपोर्ट कार्ड भी वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement