UP Exams: नए पैटर्न से होंगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, ग्रेजुएशन में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम

UP Board New Pattern: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है. साल 2023 से हाईस्कूल और साल 2025 से इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नया पैटर्न लागू किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, ग्रेजुएशन में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

संतोष शर्मा / शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • बोर्ड में बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र का पैटर्न लागू होगा
  • माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दिया प्रेजेंटेशन
  • ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स को भी दी गई राहत

UP Board 10th-12th Exams New Pattern: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अगले सत्र से हाईस्कूल की परीक्षा नए पैटर्न पर करवाएगा. साथ ही, साल 2025 में इंटरमीडिएट में भी परीक्षा का नया पैटर्न प्रोग्राम लागू होगा. बोर्ड परीक्षा में नए पैटर्न प्रोग्राम को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपना प्रेजेंटेशन भी बताया और अगले 5 सालों में सभी ब्लॉक में हाईस्कूल और इंटर कॉलेज स्थापित करने की कार्ययोजना बनाई है. वहीं, ग्रेजुएशन में अब ग्रेडिंग सिस्टम को लागू किया जाएगा. इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हो रहे विभागवार प्रजेंटेशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में नए पैटर्न को लागू करने की कार्य योजना बनाई है. नई योजना के तहत, माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 में नए पैटर्न लागू करेगा. इसमें एक प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होगा और जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा. वहीं 2025 के सत्र में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में भी बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र का पैटर्न लागू किया जाएगा. 

इसके साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए 9वीं व 11वीं में इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू किया जाएगा. इस रोजगार परक शिक्षा के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को दिया जाएगा. सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, रियल टाइम मॉनिटरिंग, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम और डाटा मैनेजमेंट की व्यवस्था लागू की जाएगी. 

Advertisement

अगले 100 दिन मे सभी जीआईसी व जीजीआईसी में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी. हर विद्यालय की अपनी वेबसाइट होगी और उनके छात्रों की ईमेल आईडी बनेगी. राजकीय विद्यालय में बायोमेट्रिक से अटेंडेंस की व्यवस्था शुरू की जाएगी, इसके साथ ही अगले 5 साल में प्रत्येक ब्लॉक पर आईटीआई की स्थापना व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए अभ्युदय कोचिंग का संचालन शुरू करवाया जाएगा.

यूपी में ग्रेजुएशन छात्रों के लिए अब ग्रेडिंग सिस्टम
वहीं, यूपी में ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए अब ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है. छात्रों में तनाव को देखते हुए ऐसा बदलाव किया जा रहा है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उच्च शिक्षा विभाग की बैठक के बाद निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सभी राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में बीए, बीकॉम और बीएससी में अब ग्रेडिंग के जरिए ही अंक मिलेंगे. यह ग्रेडिंग व्यवस्था 10 प्वाइंट्स की होगी. हर लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा का पास पर्सेंटेज 33फीसदी ही रहेगा. यानी आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का और यूनिवर्सिटी की परीक्षा का अंक 75 होगा.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement