UP Board Exam: कल से शुरू होंगे यूपी बोर्ड एग्जाम, परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स जरूर चेक कर लें ये गाइडलाइन्स

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं. इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई कड़े नियम बनाए गए हैं. सरकार ने तो नकल माफियाओं पर NSA लगाने तक की बात कही है. वहीं, छात्रों के लिए भी जरूरी गाइडलाइन्स जारी की गई हैं. यहां पढ़िए क्या है सरकार की तैयारी और स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइन्स.

Advertisement
UP Board Exams (Representational Image) UP Board Exams (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कल यानी 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. ये परीक्षाएं चार मार्च तक चलेंगी. इस बार सरकार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पहले से ज्यादा सख्त नजर आ रही है. ये सख्ती इतनी है कि सरकार ने नकल माफियाओं पर NSA लगाने तक की बात कही है. वहीं, परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए सरकार ने गाइडलाइन्स भी जारी की हैं. 

Advertisement

ये हैं जरूरी गाइडलाइन्स

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय एडमिट कार्ड को एग्जाम रूम में रोजाना ले जाना अनिवार्य है.
  • अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड फर्जी पाया जाता है तो उसकी परीक्षा या परिणाम किसी भी समय रद्द कर दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच का पूरा जिम्मा उत्तरदायित्व परीक्षार्थी और प्रधानाचार्य का होगा.
  • परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ आदि ले जाना सख्त मना है.
  • आंसर शीट के ऊपर QR कोड और यूपी बोर्ड का लोगो भी मुद्रित किया गया है. इस परीक्षा में पहली बार 20 अंकों की परीक्षा OMR शीट पर होगी.

परीक्षाओं को नकलहीन कराने के लिए बोर्ड की ये है तैयारी
बोर्ड परीक्षाओं में नकल न हो सके इसके लिए कई कड़े कदम उठाए गए हैं. परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में 1.43 लाख परीक्षा कक्षों मे 3 लाख वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही डीवीआर राउटर डिवाइस और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, सभी 75 जिलों के साथ ही राज्य स्तर पर लखनऊ में सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोल रूम और मॉनिटरिंग सेंटर बनाए गए हैं. जिनके माध्यम से 8753 केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए लाइव मॉनिटरिंग कराने की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी
वहीं, परीक्षार्थियों की शिकायत के लिए स्‍टेट कंट्रोल रूम बनाया गया है और 2 हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6607 और 1800-180-6608 भी जारी किए गए हैं. परीक्षार्थियों और अभिभावकों की मदद के लिए 9569790534 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है जिस पर शिकायत करने पर त्वरित निदान भी किया जाएगा. यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल के लिए 31,16,458 छात्र रजिस्टर हुए हैं वही 12वीं के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं. इनमें से 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट उम्‍मीदवार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement