UP Board 10th, 12th Exam 2024 Dates: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिए की परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स बैठते हैं, जिसकी वजह से ये परीक्षा एशिया के सबसे बड़े बोर्ड एग्जाम में शुमार है. इस बार भी 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने इसके आवेदन के लिए 10 सितंबर आखिरी तारीख रखी थी जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रो ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 10वी बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 54 हजार 034 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 25 लाख 49 हजार 827 छात्रो ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं.
वहीं हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 29,42,916 है और व्यक्तिगत छात्र 11,120 हैं. वहीं 12वीं में संस्थागत छात्रों की संख्या 24,08,479 है और व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 1,41,348 है. इन सभी छात्रों को अब अपनी बोर्ड परीक्षा की तारीखों (Board Exam Dates 2024) का बेसब्री से इंतजार है.
UP Board Exam 2024 Dates: जानिए कब होगी बोर्ड परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. 2024 के लिए यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी तक और दूसरा चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा. इसके बाद फरवरी 2024 से ही यूपी बोर्ड थ्योरी एग्जाम शुरू हो सकते हैं. बोर्ड परीक्षा शुरू होने से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल (UP Board Exam 2024 Time Table) जारी कर दिया जाएगा.
परीक्षार्थियों की संख्या में आई कमी
आपको बता दें पिछली बार की अपेक्षा इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों में भारी कमी आई है जिसकी संख्या करीब साढ़े तीन लाख के करीब है. पिछले साल यूपी बोर्ड में 58,67,398 छात्रो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कड़ाई के कारण राज्य बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है.
aajtak.in