UP Board: प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, 3 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

ये परीक्षाएं तीन फरवरी से 22 फरवरी तक दो चरणों में कराई जाएंगी. सत्र 2021 के लिए पहले चरण की परीक्षाएं तीन फरवरी से 12 फरवरी तक जबकि, दूसरे चरण की परीक्षाएं 13 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो  प्रतीकात्मक फोटो

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ ,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान
  • तीन फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम
  • दो चरणों में कराई जाएंगी परीक्षाएं

UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित हो गई है. ये परीक्षाएं तीन फरवरी से 22 फरवरी तक दो चरणों में कराई जाएंगी. सत्र 2021 के लिए पहले चरण की परीक्षा तीन फरवरी से 12 फरवरी तक जबकि, दूसरे चरण की परीक्षाएं 13 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है. 

Advertisement

बता दें कि पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मण्डल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगीं. वहीं, दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मण्डल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं में 50 प्रतिशत अंक इंटरनल व इतने ही अंक एक्सटर्नल एग्जामनर दे सकेंगे. 

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रहेंगें. परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्यों को सुरक्षित रखनी होगी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संबंध में दूसरी जरूरी जानकारियों और परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से मिलेगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, हाईस्कूल (10वीं) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर आयोजित होंगी. यानी ये परीक्षा पिछले साल की तरह स्कूल स्तर पर प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर कराई जाएगी. इस परीक्षा में मिले अंकों को बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. इसके लिए वेबसाइट 25 जनवरी से खुलेगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement