UP Board Admit Card 2024: जारी हुआ यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें कैसे मिलेगा?

UP Board 10th, 12th Admit Card 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10, और 12 की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च, 2024 को समाप्त होगी. यूपी बोर्ड ने अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

Advertisement
Board Exam 2024 (फोटो सोर्स: पीटीआई) Board Exam 2024 (फोटो सोर्स: पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

UP Board 10th, 12th Admit Card 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन (UPMSP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक एक्टिव कर दिया है. यूपी बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी.

यूपी बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट (UP Board Datesheet 2024) के अनुसार, राज्य में यूपी बोर्ड कक्षा 10, और 12 की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च, 2024 को समाप्त होगी. यूपी बोर्ड कक्षा 10, और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं सभी तिथियों पर दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement

कब और कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड?
यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, लेकिन छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र, अपने संबंधित स्कूलों से इसे प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल हेड या प्रिंसिपल अपनी लॉग इन आईडी के जरिये छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद छात्र, अपने स्कूल जाकर इसे ले सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, “सभी उम्मीदवार कृपया ध्यान दें- वर्ष 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आदि केवल स्कूल के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे. इन्हें उम्मीदवारों को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है.

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 75 जिलों में कुल 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनकी निगरानी राज्य की राजधानी में नियंत्रण कक्ष में स्थापित 56 कंप्यूटरों के माध्यम से की जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement