'सूरत पर कमेंट करने वालो...' यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्राची निगम ने ट्रोल्स से कही ये बात, दिल जीत लेगी

UP Board 10th topper Prachi Nigam: सीतापुर की प्राची ने 600 में से 591 नंबर यानी 98.50 प्रतिशत अंक लाकर यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने तीन विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं.

Advertisement
UP Board 10th topper Prachi Nigam UP Board 10th topper Prachi Nigam

अरविंद मोहन मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में इस साल सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% लाकर टॉप किया है. पूरे राज्य में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में टॉप करने पर स्कूल टीचर्स, दोस्तों-रिश्तेदारों ने प्राची को बधाई दी है. बेटी की इस उपलब्धि से परिवार बेहद खुश है. सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्राची निगम छाई हुई हैं. हालांकि इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को प्राची की प्रतिभा से ज्यादा उनके फेशियल हेयर ही नजर आए. कुछ यूजर्स ने प्राची के चेहरे पर बालों को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया. जब इस पर प्राची से बात की गई तो उन्होंने ट्रोल्स को ऐसा जवाब दिया जो आपका दिल जीत लेगा.

Advertisement

प्राची ने सूरत और सीरत पर कमेंट करने वालो को भी दी बधाई
प्राची ने कहा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप करने के बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई. काफी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है, मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं और जिन लोगों को मेरी फोटो देखकर लगा कि ये कैसी लड़की है तो उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सूरत और सीरत पर कमेंट करने वालो को भी बधाई, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता आप क्या कह रहे हैं.

प्राची ने चाणक्य का दिया उदाहरण
प्राची निगम ने चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि चाणक्य की शक्ल को लेकर भी इसी तरीके की बात होती थी, लेकिन चाणक्य ने कभी उन बातों पर ध्यान नहीं दिया. उन पर भी ऐसी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता था, उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान रखा ऐसे ही मेरा लक्ष्य भी अलग है. 

Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्राची निगम की मार्कशीट
प्राची को 600 में से 591 नंबर मिले हैं, जिसमें तीन विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं.

  • हिंदी - 97 अंक
  • इंग्लिश - 97 अंक
  • मैथ्स - 100 अंक
  • साइंस - 100 अंक
  • सोशल साइंस - 97 अंक
  • ड्राइंग - 100 अंक

बता दें इस बार यूपी बोर्ड 10वीं में 89.55%, 12वीं में 82.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 10वीं में 93.40% लड़कियां और 86.05% लड़के पास हुए हैं. वहीं, 12वीं में 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के पास हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement