Asia University Rankings 2023: एशिया में ये हैं भारत के टॉप 10 विश्वविद्यालय, देखें पूरी लिस्ट

Top 10 Indian Universities in Asia: एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कुल मिलाकर टॉप 50 में भारत का एक यूनिवर्सिटी, टॉप 100 में चार यूनिवर्सिटी और शीर्ष 200 में 18 यूनिवर्सिटी शामिल हैं. यहां देखें टॉप 10 भारतीय विश्वविद्यालयों की लिस्ट

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

Top 10 Indian Universities in Asia: टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की तरह 13 परफॉर्मेंस इंडीकेटर्स/पैरामीटर्स पर 31 देशों के 669 विश्वविद्यालयों के परफॉर्मेंस का आकलन करते हुए एशिया के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी की है. यह रैंकिंग लिस्ट तैयार करने के लिए संस्थानों को शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के आधार पर आंका गया है. 

Advertisement

एशिया की टॉप 200 में यूनिवर्सिटीज में भारत के 18 संस्थान शामिल हैं. इनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) बैंगलुरु 48वीं रैंक के साथ टॉप पर है, हालांकि, पिछले साल की तुलना में आईआईएससी में छह स्थान की गिरावट आई है. 

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कुल मिलाकर टॉप 50 में भारत की एक यूनिवर्सिटी, टॉप 100 में चार यूनिवर्सिटी और शीर्ष 200 में 18 यूनिवर्सिटी शामिल हैं. एशिया के टॉप 200 संस्थानों में जगह बनाने वाले टॉप भारतीय संस्थानों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

भारतीय संस्थान का नाम और रैंक, यहां देखें-

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, बेंगलुरु (IISc): 48
2. जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च: 68 
3. शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज: 77
4. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी: =95
5. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद: =106
6. अलगप्पा यूनिवर्सिटी: 111
7. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज: =113
8. जामिया मिल्लिया इस्लामिया: =128
9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रोपड़: =131
10. इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली: =137
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement