कॉलेज कैंपस में फटी जींस पहनने के ख‍िलाफ याचिका पर विवाद छ‍िड़ा

कॉलेज परिसर के अंदर फटी जींस और अशोभनीय कपड़े पहनने के खिलाफ कोलकाता कॉलेज की याचिका पर विवाद छिड़ गया है. छात्र कॉलेज प्रशासन का इस पर विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता ,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

कॉलेज परिसर में फटी जींस पहनने के खिलाफ कोलकाता के एक कॉलेज की याचिका का यहां के छात्रों ने विरोध किया है. कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस कॉलेज ने कॉलेज छात्रों के लिए ड्रेस को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. कोलकाता के मिंटो पार्क के इस कॉलेज की घटना पहले ही विवाद को जन्म दे चुकी है. 

सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों की मुख्य आपत्ति मुख्य रूप से फटी जींस को लेकर है. उनका दावा है कि इससे शालीनता में खलल पड़ता है. इसी के चलते कॉलेज अथॉरिटी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. न केवल नोटिफिकेशन में कॉलेज अथॉरिटी ने फ्रेशर्स से एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा है, जिसमें ड्रेस के बारे में भी बताया गया है. 

Advertisement

इसमें प्रवेश से पहले भी आपको एक बांड भरना होगा. यानी छात्रों को लिखना होगा कि मैं फटी जींस या अभद्र कपड़े पहनकर कॉलेज नहीं आऊंगा. कई लोगों ने इस पर हस्ताक्षर भी किये हैं जबकि वे इससे संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, कुछ छात्रों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है. उनका तर्क है कि आखिर कपड़े पहनने पर इतनी रोक क्यों? कपड़े पहनने की आज़ादी क्यों नहीं? जब इस तरह के कपड़े पहनने की बात आती है तो वयस्कों को नियमों से नहीं बांधा जा सकता. यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. हालांकि, कॉलेज अधिकारी किसी की आपत्ति सुनने को तैयार नहीं हैं. उनका सीधा कहना है कि कॉलेज में यह नहीं चलेगा.

बता दें कि इस कॉलेज में कोई अलग यूनिफॉर्म नहीं है. हालांकि, अनुरोध किया गया है कि कॉलेज में छात्रों द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों में शालीनता बरकरार रखी जाए. लेकिन कुछ सवाल है कि कितने लोग उस दलील पर ध्यान देंगे?
वहीं इस पर अभिभावकों से भी हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं ताकि अगर कोई छात्र फटी जींस पहनकर कॉलेज आने की कोशिश करे तो अभिभावक उसे रोकें.हालांकि, कॉलेज अधिकारी छात्रों के बीच अनुशासन बनाए रखने के लिए पूरे मामले को काफी गंभीरता से देख रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement