तमिलनाडु के स्कूलों में अब कोई नहीं होगा बैकबैंचर, 'U' और 'PA' की शेप में बैठेंगे बच्चे

अभी तक सभी क्लासेस में स्टूडेंट्स लाइन से एक दूसरे के आगे पीछे बैठते थे, लेकिन अब सीटिंग अरेंजमेंट बदल दिया गया है. तमिलनाडु के स्टूडेंट्स अब क्लासे में u या तमिल भाषा में कहें तो pa की शेप में बठेंगे.

Advertisement
Tamil Nadu Schools Adopt U-Shaped Seating (Photo: AI Generated) Tamil Nadu Schools Adopt U-Shaped Seating (Photo: AI Generated)

अनघा

  • चेन्नई,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

तमिलनाडु की कक्षाओं में अब से छात्रों को अंग्रेज़ी में 'U' आकार या तमिल में 'PA' आकार में बैठाया जाएगा. इसका उद्देश्य शिक्षकों को छात्रों से आंख से आंख मिलाकर देखने, कक्षा की अधिक प्रभावी निगरानी करने, पदानुक्रम की भावना को कम करने और बातचीत को प्रोत्साहित करने में मदद करना है.

यह व्यवस्था पायलट आधार पर लागू की जाएगी और इसकी सफलता के आधार पर इसका विस्तार किया जाएगा. प्रति कक्षा छात्रों की संख्या कक्षा के आकार पर निर्भर करेगी.तमिलनाडु सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "हर आवाज़ सुनी और देखी जानी चाहिए. सीखना एक व्याख्यान नहीं, बल्कि एक बातचीत बन जाना चाहिए."

Advertisement

U और PA का क्रम क्या होता है?

U क्रम का मतलब है कि क्लास में सभी स्टूडेंट्स की सीटिंग यू शेप में रहेगी. कोई भी स्टूडेंट एक दूसरे के आगे या पूछे नहीं बैठेगा. इसे आप हाफ गोले की तरह समझ सकते हैं. इस व्यवस्था में डेस्क और कुर्सियां इस तरह लगाई जाती हैं कि वे एक बड़े U जैसे दिखें. शिक्षक U के खुले हिस्से में खड़े होकर सभी छात्रों को देख सकते हैं और छात्र भी एक-दूसरे का चेहरा देख सकते हैं. इससे शिक्षक और छात्रों के बीच संपर्क और बातचीत आसान होती है.

"ப" आकार (pa-shape) क्या होता है?

"ப" तमिल वर्णमाला का एक अक्षर है, जो दिखने में एक आधा घेरा और एक सीधी लाइन जैसा होता है. इस आकार में बैठने की व्यवस्था भी एक प्रकार का आधा वृत्त या घेरा बनाती है, जो छात्रों को एक-दूसरे की ओर देखने और संवाद करने में सहायक होती है. यह एकदम U की तरह ही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement