कोटा के विज्ञान नगर इलाके से एक छात्रा के अपहरण होने के मामले में राजस्थान की कोटा पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है. कोटा पुलिस ने बताया कि बच्ची के अपहरण की वारदात दरअसल हुई ही नहीं है. हमारे टेक्निकल एनालिसिस और इनपुट से पता चला है कि यह कहानी विदेश में पढ़ने के लिए रची गई थी. इंदौर में रहने वाले छात्रा के एक दोस्त ने पुलिस को बताया है छात्रा के साथ उसके दो दोस्त भी विदेश में पढ़ाई करने जाना चाहते थे.
एसपी डॉक्टर अमृता ने बताया छात्रा और उसके दोस्तों से अपील की है कि अगर आप हमारी बात सुन रहे हैं, तो तुरंत नजदीकी थाने में जाकर संपर्क करें या अपने परिजनों को फोन करें. उन्होंने छात्रा से अपील की है कि अपने सकुशल होने की जानकारी जल्द से जल्द हमें दे. हर कोई आपकी सुरक्षा के लिए चिंतित है.
एसपी डॉक्टर अमृता ने बताया कि बच्ची तीन से पांच अगस्त 2023 को कोटा में नीट की तैयारी के लिए कोचिंग में दाखिला लेने अपनी मां के साथ आई थी. इसके बाद वह इंदौर में रहने चली गई. यहां कोटा में वह कभी रही ही नहीं. वह घर वालों को जो टेस्ट के नंबर भेज रही थी, वह भी किसी कोचिंग से नहीं मिल रहे थे. इंदौर में वह दो दोस्तों के साथ रह रही थी. छात्रा के एक दोस्त को जब पुलिस ने ट्रेस किया, तो उसने पूरी कहानी बता दी है. हालांकि, अभी छात्रा और उसके दो दोस्तों का पता नहीं चल पाया है.
पिता से मांगी थी 30 लाख रुपए की फिरौती
छात्रा के पिता को वॉट्सअप नंबर पर बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधा होने की फोटो भेजकर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. पैसे नहीं मिलने की स्थिति में छात्रा की हत्या करने की धमकी अपराधियों ने दी थी. छात्रा के हाथ-पैर बंधे फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था.
बेटी के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद पिता ने कोटा पहुंचकर विज्ञान नगर थाने में बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवाया था. वहीं, एसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीमों का गठन कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई थी. थाना विज्ञान नगर के सीआई सतीश ने बताया कि हमने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. हमने अलग-अलग जगहों पर टीमें भेजी हैं.
टेक्निकल और फिजिकल मदद ले रही पुलिस
हर टेक्निकल मदद भी ले रहे हैं और फिजिकली भी वेरिफाई कर रहे हैं. दरअसल, किसी ने भी उस लड़की को आखिरी बार देखा नहीं है. फिजिकली कोई घटना घटती है, तो वह क्लियर हो जाता है. लड़की के पिता को इंफॉर्मेशन मिली है, कॉल मिला है कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है. मगर, यह अपहरण कब हुआ है, कहां से हुआ है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
पिता को मिली कॉल को ट्रेस कर रही पुलिस
सीआई सतीश ने घटना की जानकारी मिलने के बाद कहा था कि इसलिए यह नहीं बताया जा सकता है कि उसका अपहरण कब और कितने घंटे पहले हुआ था. पिता को मिली कॉल के आधार पर हम मामले की जांच कर रहे हैं. छात्रा का एडमिशन कोटा के किसी कोचिंग संस्थान में नहीं पाया गया है. पिछले साल उसने 12वीं की परीक्षा पास की थी और वह नीट की तैयारी कर रही थी.
चेतन गुर्जर