Kota: फिरौती नहीं, विदेश में पढ़ाई की फीस के लिए रची 'अपहरण' की पटकथा? छात्रा के दोस्त ने किया खुलासा

राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा का अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. कोटा पुलिस ने कहा कि छात्रा का अपहरण हुआ ही नहीं है. वह सकुशल है. पुलिस ने लड़की से अपील की है कि वह नजदीकी पुलिस थाने में जाकर या परिजनों को फोन पर अपने सकुशल होने की जानकारी दे. वह जल्द सामने आए क्योंकि सभी लोग परेशान हैं.

Advertisement
घटना की जानकारी देती कोटा की एसपी डॉक्टर अमृता. घटना की जानकारी देती कोटा की एसपी डॉक्टर अमृता.

चेतन गुर्जर

  • कोटा ,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

कोटा के विज्ञान नगर इलाके से एक छात्रा के अपहरण होने के मामले में राजस्थान की कोटा पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है. कोटा पुलिस ने बताया कि बच्ची के अपहरण की वारदात दरअसल हुई ही नहीं है. हमारे टेक्निकल एनालिसिस और इनपुट से पता चला है कि यह कहानी विदेश में पढ़ने के लिए रची गई थी. इंदौर में रहने वाले छात्रा के एक दोस्त ने पुलिस को बताया है छात्रा के साथ उसके दो दोस्त भी विदेश में पढ़ाई करने जाना चाहते थे. 

Advertisement

एसपी डॉक्टर अमृता ने बताया छात्रा और उसके दोस्तों से अपील की है कि अगर आप हमारी बात सुन रहे हैं, तो तुरंत नजदीकी थाने में जाकर संपर्क करें या अपने परिजनों को फोन करें. उन्होंने छात्रा से अपील की है कि अपने सकुशल होने की जानकारी जल्द से जल्द हमें दे. हर कोई आपकी सुरक्षा के लिए चिंतित है. 

 

एसपी डॉक्टर अमृता ने बताया कि बच्ची तीन से पांच अगस्त 2023 को कोटा में नीट की तैयारी के लिए कोचिंग में दाखिला लेने अपनी मां के साथ आई थी. इसके बाद वह इंदौर में रहने चली गई. यहां कोटा में वह कभी रही ही नहीं. वह घर वालों को जो टेस्ट के नंबर भेज रही थी, वह भी किसी कोचिंग से नहीं मिल रहे थे. इंदौर में वह दो दोस्तों के साथ रह रही थी. छात्रा के एक दोस्त को जब पुलिस ने ट्रेस किया, तो उसने पूरी कहानी बता दी है. हालांकि, अभी छात्रा और उसके दो दोस्तों का पता नहीं चल पाया है.  

Advertisement

पिता से मांगी थी 30 लाख रुपए की फिरौती  

छात्रा के पिता को वॉट्सअप नंबर पर बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधा होने की फोटो भेजकर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. पैसे नहीं मिलने की स्थिति में छात्रा की हत्या करने की धमकी अपराधियों ने दी थी. छात्रा के हाथ-पैर बंधे फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था. 

बेटी के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद पिता ने कोटा पहुंचकर विज्ञान नगर थाने में बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवाया था. वहीं, एसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीमों का गठन कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई थी. थाना विज्ञान नगर के सीआई सतीश ने बताया कि हमने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. हमने अलग-अलग जगहों पर टीमें भेजी हैं.

यह भी पढ़ें- कोटा: कोचिंग छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, एंटी हैंगिंग डिवाइस के कारण पंखा आया नीचे, बची जान

टेक्निकल और फिजिकल मदद ले रही पुलिस  

हर टेक्निकल मदद भी ले रहे हैं और फिजिकली भी वेरिफाई कर रहे हैं. दरअसल, किसी ने भी उस लड़की को आखिरी बार देखा नहीं है. फिजिकली कोई घटना घटती है, तो वह क्लियर हो जाता है. लड़की के पिता को इंफॉर्मेशन मिली है, कॉल मिला है कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है. मगर, यह अपहरण कब हुआ है, कहां से हुआ है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. 

Advertisement

पिता को मिली कॉल को ट्रेस कर रही पुलिस 

सीआई सतीश ने घटना की जानकारी मिलने के बाद कहा था कि इसलिए यह नहीं बताया जा सकता है कि उसका अपहरण कब और कितने घंटे पहले हुआ था. पिता को मिली कॉल के आधार पर हम मामले की जांच कर रहे हैं. छात्रा का एडमिशन कोटा के किसी कोचिंग संस्थान में नहीं पाया गया है. पिछले साल उसने 12वीं की परीक्षा पास की थी और वह नीट की तैयारी कर रही थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement