School Closed: पटना में भीषण गर्मी का प्रकोप, 18 जून तक के लिए बंद हुए स्‍कूल

Patna Schools Closed: जिले के कक्षा 12वीं तक के सभी स्‍कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में 11 जून को एक सर्कुलर जारी किया गया था. यह आदेश आज, 12 जून से प्रभावी हो गया है और 18 जून, 2023 तक प्रभावी रहेगा.

Advertisement
School Closed School Closed

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

School Closed: भीषण गर्मी के चलते अब स्‍कूली पढ़ाई भी प्रभावित होती दिख रही है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने 12 जून से 18 जून तक सभी स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. जारी आदेश में जिले के कक्षा 12वीं तक के सभी स्‍कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में 11 जून को एक सर्कुलर जारी किया गया था. यह आदेश आज, 12 जून से प्रभावी हो गया है और 18 जून, 2023 तक प्रभावी रहेगा.

Advertisement

सर्कुलर में लिखा है, 'ऐसा पाया गया है कि जिले में जारी लू और भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन को खतरा है. ऐसे में, पटना जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों (प्री-स्कूल और आंगनबाड़ियों सहित) में 12वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जून तक के लिए रोक लगाई जाती है.'

बता दें कि भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए झारखंड में भी स्‍कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. राज्‍य में 12 जून से 14 जून तक के लिए स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. राज्‍य में कक्षाएं अब 15 जून से शुरू हो सकेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement