School Reopen: बेंगलुरु में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू समेत हटाए गए कई प्रतिबंध

Schools Reopen For Offline Classes: कर्नाटक सरकार ने कोविड की स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद राज्य में ज्यादातर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से स्कूल खोलने और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म करने का ऐलान किया है.

Advertisement
School Reopen Latest News School Reopen Latest News

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • कर्नाटक में 31 जनवरी से नाइट कर्फ्यू खत्म
  • बेंगलुरु में सोमवार से खुलने जा रहे सभी स्कूल

Bangalore School Reopen: कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी यानी सोमवार से बेंगलुरु में सभी कक्षाओं के स्कूलों को खोलने का ऐलान किया है. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि ऑफलाइन कक्षाओं (Offline Classes) के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. 

वहीं, कर्नाटक सरकार ने कोविड की स्थिति पर शनिवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद राज्य में ज्यादातर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म करने का ऐलान किया है. साथ ही पब, रेस्तरां, बार भी पूरी क्षमता से खुल सकेंगे. शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश ने कहा कि बेंगलुरु में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल जो कोविड की तीसरी लहर के कारण बंद कर दिए गए थे, सोमवार से फिर से खुलेंगे.

Advertisement

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 4 जनवरी, 2022 को आयोजित बैठक के बाद कर्नाटक में कक्षा 1 से 9 के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को दो सप्ताह के लिए बंद करने की घोषणा की, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था.

अन्य राज्यों में भी खोले जा रहे हैं स्कूल
राजस्थान, हरियाणा में एक फरवरी से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए पाबंदियों को हटाने के साथ शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला लिया जा रहा है. बता दें कि पश्चिम बंगाल, दिल्ली और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी आने वाले दिनों में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होने की संभावना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement