School Closed: बिहार में 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, एग्जाम को लेकर सरकार ने दिए ये निर्देश

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया गया है, तो कई राज्यों ने परीक्षाओं की तारीखों में भी बदलाव किया है. बिहार सरकार ने भी सभी स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर्स को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है.

Advertisement
schools & colleges Closed in Bihar till April 11 schools & colleges Closed in Bihar till April 11

उत्कर्ष कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार का फैसला
  • 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद

Bihar govt orders closure of schools & colleges: देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए विभिन्न राज्यों की सरकार अपने स्तर पर पाबंदियां लगा रही हैं. इसी कड़ी में कई राज्यों में एक बार फिर से स्कूल-कॉलेजों (School-College Closed) को बंद करने का फैसला किया गया है, तो कई राज्यों ने परीक्षाओं की तारीखों में भी बदलाव किया है. बिहार सरकार ने भी सभी स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर्स को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है.

Advertisement

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की हुई बैठक में स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिलहाल 5 से 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. 

साथ ही ये भी कहा कि पहले से निर्धारित परीक्षाओं का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए समयानुसार किया जाएगा. हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर्स खोलने पर 11 के बाद का आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Bihar govt orders closure of schools & colleges

इन कार्यक्रमों पर भी पाबंदी
बिहार में अप्रैल महीने के अंत तक शादी, श्राद्ध और पारिवारिक कार्यक्रमों को छोड़कर सभी सरकारी और निजी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. वहीं, शादी में 250 और श्राद्ध में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. 30 अप्रैल तक सरकारी कार्यालयों में सामान्य लोगों के आने पर रोक रहेगी. इसके अलावा 5 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अधिकतम  50 फीसदी क्षमता के साथ ही यात्रा होगी.

Advertisement

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बिहार, दिल्ली, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 8वीं क्लास तक के स्कूलों को 11 अप्रैल तक के बंद करने का ऐलान किया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement