UP Police Constable Exam: सख्त माहौल में होगी परीक्षा, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम में सीधे परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी, जिसकी लाइफ फीड सीधे कंट्रोल रूम को मिलेगी.

Advertisement
यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा फरवरी में. यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा फरवरी में.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर होने वाली सिपाही भर्ती में सुरक्षा बंदोबस्त के लिए भर्ती बोर्ड ने दो कंट्रोल रूम तैयार किए हैं. इनके जरिए परीक्षा कक्ष और केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी. परीक्षा कक्ष में उम्मीदवारों द्वारा चीटिंग और उनके व्यवहार की जांच करने के लिए यह कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं. अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों पर नजर रखी जाएगी. 

Advertisement

भर्ती बोर्ड ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. पहले कंट्रोल रूम में सीधे परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी जिसकी लाइफ फीड सीधे कंट्रोल रूम को मिलेगी. उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले पहचान पत्र परीक्षक को दिखाना होगा.

17 फरवरी को होगी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, यूपी में चुनाव से पहले बड़े स्तर पर सिपाही भर्ती की जा रही है, जिसमें 62,244 पदों पर होने वाली भर्ती के लिखित परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में इसके लिए 2,377 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 17 और 18 फरवरी को दो-दो बोलियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

भर्ती बोर्ड की डीजी ने कही ये बात

इसके अलावा एक दूसरा कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पर अभ्यर्थी द्वारा कोई भी गड़बड़ी करने के बाद यह कंट्रोल अभ्यार्थी के व्यवहार पर नजर रखेगा. इसके साथ उनके परीक्षा देने के समय और एक्टिविटी को भी रिकॉर्ड करेगा. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि किसी भी तरीके से फर्जी भर्ती ना हो सके. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि इस बार दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां पर पूरे तरीके से भर्ती को मॉनिटर किया जाएगा. किसी प्रकार की किसी को दिक्कत न हो इसलिए दोनों कंट्रोल रूम उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड से सीधा मॉनिटर किए जाएंगे.

Advertisement

आयु सीमा में तीन साल की छूट

यूपी पुलिस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी है. सरकार ने युवाओं को आयु सीमा तीन साल की छूट देने का फैसला लिया है. जारी नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक (कॉन्स्टेबल) के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों आयु सीमा छूट दी जाएगी. ये छूट सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को मिलेगी. बोर्ड द्वारा 23 दिसंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन में इसे संशोधित समझा जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement