Rajasthan Schools Closed: ठंड से ठिठुरा राजस्थान, इन जिलों के स्कूलों में बढ़ीं सर्दी की छुट्टियां

Rajasthan schools Closed Latest Update: जयपुर में कक्षा 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी, धौलपुर में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 13 जनवरी तक और कक्षा 8वीं के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. धौलपुर जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल ने स्कूलों में शीतकालनी अवकाश बढ़ाने की निर्देश दिए हैं.

Advertisement
 शीत लहर के कारण राजस्थान के धौलपुर में 10 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद (फोटो: प्रतीकात्मक) शीत लहर के कारण राजस्थान के धौलपुर में 10 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद (फोटो: प्रतीकात्मक)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

Rajasthan schools Closed Latest Update: राजस्था में शीतलहर और कड़ाके ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई शहरों में तामपान तीन डिग्री तक पहुं गया है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए धौलपुर जिले में स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं जयपुर में 13 जनवरी तक 8वीं क्लास तक छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है.

Advertisement

ठंड और शीतलहर के चलते राज्य में आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने सर्दी के सितम से बचने के लिए विभागीय एवं जिला स्तर पर जरूरी कदम उठाने के लिए एडवाइजरी जारी है. इसके मुताबिक श्रम विभाग औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों के कामगारों को शीतलहर से बचाव संबंधी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क किनारे बेघर/प्रभावित लोगों को आश्रय गृह में स्थानांतरित करने व्यवस्था की जाएगी.

इस बीच जयपुर में कक्षा 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी, धौलपुर में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 13 जनवरी तक और कक्षा 8वीं के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. धौलपुर जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य सरकार के आदेशानुसार दिनांक 25 दिसंबर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक सभी राज्य और गैर राजकीय कक्षा 1 से 12वीं के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. 

Advertisement

अब जिला कलेक्टर धौलपुर के निर्देशानुसार भीषण सर्दी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा के समस्त राजकीय और गैर राजकीय कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश की अवधि को दिनांक 08 जनवरी से 10 जनवरी 2024 तक बढ़ाया जाता है. हालांकि शिक्षक एवं अन्य स्टाफ अपने समय पर स्कूल में उपस्थित रहकर अन्य विभागीय कार्यों का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement