Rajasthan REET Exam 2023: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) शुरू होते ही 'मुन्ना भाई' एक्टिव हो गए हैं. ताजा मामला राजस्थान के भरतपुर से समाने आया हैं, जहां जीजा की जगह परीक्षा देने पहुंचा शख्स पकड़ा गया है. प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए धरे गए हैं. भरतपुर जिले में रीट परीक्षा के पहली शिफ्ट ये 'मुन्ना भाई' अपने जीजा की जगह परीक्षा देने आया था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जीजा की जगह परीक्षा देने आए साले को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं, जो 01 मार्च 2023 तक चलेंगी. 25 फरवरी को रीट एग्जाम शुरू हुआ लेकिन भरतपुर के सेवर थाना इलाके में स्थित श्रीमती कमलेश आईटीआई कॉलेज में कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान था. कड़ी सख्ती के बावजूद जीजा-साला प्रशासन की आंख में धूल झोंकने की कोशिश करे थे.
प्री टेस्ट में भी बैठा था डमी कैंडिडेट
रीट एग्जाम शुरू और जीजा की जगह साला परीक्षा केंद्र पहुंचा. जब अधीक्षक को शक हुआ तो पूछताछ की गई और इस मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार मुन्ना भाई की पहचान धौलपुर के राजाखेड़ा निवासी धीरज के रूप में हुई है. धौलपुर के रहने वाले राहुल की जगह उसका साला धीरज डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दे रहा था .
जानकारी के मुताबिक अपने जीजा की जगह रीट परीक्षा देने गया साला धीरज राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के प्री टेस्ट पास कर चुका है और मुख्य परीक्षा देने की तैयारी में था. सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि आज श्रीमती कमलेश आईटीआई कॉलेज मेरिट परीक्षा का केंद्र था. रीट परीक्षा में धौलपुर के राजाखेड़ा निवासी धीरज को पकड़ा है जो अपने जीजा राहुल के जगह डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दे रहा था.
सुरेश फौजदार