पंजाब सरकार ने स्कूलों को दो शिफ्ट में चलाने का फैसला लिया है. एजेंसी के अनुसार, पंजाब के शिक्षा विभाग ने एक आधिकारिक आदेश में कहा है कि जहां छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां डबल शिफ्ट में स्कूल चलाए जा सकते हैं. यह निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा, निदेशक स्कूल शिक्षा, निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया है. जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, जिन स्कूलों में जगह के हिसाब से छात्रों की संख्या ज्यादा हो गई है, वे प्राइमरी और अपर प्राइमरी क्लासेस के स्टूडेंट्स को अलग-अलग शिफ्ट में बुला सकते हैं.
आदेश के मुताबिक जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या ज्यादा है लेकिन जगह की कमी है, वहां डबल शिफ्ट में कमरे और अन्य बुनियादी सुविधाएं चलाई जा सकती हैं. इसके अलावा जिन स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय एक परिसर में संचालित होते हैं, वे भी दोनों स्कूलों के प्रमुखों की मंजूरी से डबल शिफ्ट में चलाए जाएंगे.
गर्मी और सर्दी के मौसम में ये होगी स्कूल टाइमिंग
गर्मी के मौसम में पहली शिफ्ट (प्राइमरी क्लास) का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी शिफ्ट (अपर प्राइमरी क्लास) का समय दोपहर 12:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा. वहीं सर्दी के मौसम में पहली शिफ्ट का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12:30 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा.
दूसरी ओर डबल शिफ्ट स्कूल के फैसले पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट अध्यक्ष विक्रम देव सिंह ने पंजाब सरकार (Punjab Government) को घेरा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस अस्थायी उपाय के बजाए, जहां छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां नए स्कूल खोलने चाहिए.
बता दें कि पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) लगातार स्कूलों के दौरे पर हैं और छात्रों व स्कूल स्टाफ से बात कर रहे हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को मोहाली के तीन स्कूलों का दौरा किया. हेयर ने कहा कि राज्य सरकार के लिए शैक्षिक क्षेत्र प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और राज्य में स्कूली शिक्षा को मजबूत करने के लिए स्कूलों का दौरा किया जा रहा है.
aajtak.in