नीट विवाद को लेकर माहौल अभी तक गरमाया हुआ है. गुरुवार को छात्रों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने NTA के दफ्तर के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. गुरुवार शाम को छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान NTA के दफ्तर में ताला जड़ दिया. छात्रों के इस प्रदर्शन की अगुआई कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई कर रही है.
बता दें कि नीट पेपर विवाद को लेकर कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई (National Students’ Union of India) विरोध प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता एनटीए दफ्तर में घुस गए. एनटीए के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही उन्होंने दफ्तर में ताला लगा दिया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से उनकी झड़प हुई.
दोपहर में एनएसयूआई के कार्यकर्ता एनटीए के कार्यालय में घुस गए और एनटीए बंद करो की जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई ने एनटीए के दफ्तर पर ताला जड़ दिया. उन्होंने ताला जड़ने के फोटो और वीडियो जारी किए. वरुण चौधरी ने कहा, एनटीए पर शिक्षा मंत्री को उचित कार्रवाई करनी चाहिए. इससे पहले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर एनटीए को खत्म करने और अग्निवीर योजना को वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया. उन्होंने सांसद घेराव के लिए मार्च किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि नीट पेपर विवाद को लेकर कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई (National Students’ Union of India) विरोध प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता एनटीए दफ्तर में घुस गए. एनटीए के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही उन्होंने दफ्तर में ताला लगा दिया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से उनकी झड़प हुई.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को जंतर-मंतर पर भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने भी इसी मामले को लेकर प्रदर्शन किया था. यूथ कांग्रेस ने इस दौरान संसद मार्च का आयोजन किया और इस दौरान एनईईटी यूजी के पेपर लीक के कारण पुन: परीक्षा की मांग की गई.
भारत के विभिन्न हिस्सों से हजारों आईवाईसी कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी में इकट्ठा हुए और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, तो पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ और पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हुए और कई को हिरासत में लिया गया.
मिलन शर्मा