नोएडा में 23 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल और दफ्तर, डीएम ने दिया आदेश

नोएडा जिले के डीएम ने आदेश दिया है कि कल यानी 23 जुलाई 2025 को सभी स्कूलों और दफ्तरों की छुट्टी रहेगा.

Advertisement
महाशिवरात्रि के अवसर पर नोएडा के डीएम ने सभी दफ्तर और स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर नोएडा के डीएम ने सभी दफ्तर और स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.

अरविंद ओझा / भूपेन्द्र चौधरी

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

Noida School-Office Closed: उत्तर प्रदेश के नोएडा में कल सरकारी अवकाश रहेगा. इसे लेकर डीएम मनीष वर्मा ने सार्वजनिक आदेश जारी किया है. डीएम द्वारा जानकारी दी गई है कि कल होने वाले जलाभिषेक की वजह से सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है

अवकाश को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को भी सूचित कर दिया गया है. आदेश में कहा गया कि कल यानी 23 जुलाई 2025 को सभी स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे. 

Advertisement

एक दिन की छुट्टी के बाद 24 जुलाई को खुलेंगे स्कूल

महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्री अलग-अलग मंदिरों में जाकर भगवान शिव पर जल अपर्ण कर पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान भारी मात्रा में कांवड़ यात्री होंगे. इसलिए जगह-जगह भारी भीड़ जुटने की संभावना है. सुरक्षा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में अवकाश घोषित किया गया है. अब 24 जुलाई को यानी शिवरात्रि के अगले दिन सभी स्कूल और दफ्तर खुलेंगे.

कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम

शिवरात्रि होने के कारण लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ेंगे. प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए.

यूपी में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं. मेरठ रेंज के 4 जिलों में 15 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में 57 जोन और 155 सेक्टर बनाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

Advertisement

मेरठ रेंज में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में 5000 कैमरों से नजर रखी जा रही है. गाजियाबाद में करीब 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, 1500 सीसीटीवी कैमरों से रीयल टाइम निगरानी की जाएगी. गाजियाबाद के सभी प्रमुख कांवड़ रूट पर 700 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement