Alain Aspect, John F Clauser और Anton Zeilinger को मिला फिजिक्‍स का नोबेल पुरस्‍कार

Nobel Prize in Physics: इस वर्ष भौतिकी का नोबेल एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन ज़िलिंगर को क्‍वांटम फीजिक्‍स में उनके योगदान के लिए दिया गया है. उन्‍हें 'उलझे हुए फोटॉनों के प्रयोगों के लिए, बेल असमानताओं के उल्लंघन की स्थापना और अग्रणी क्वांटम इंफॉर्मेशन साइंस' के लिए नोबेल दिया गया.

Advertisement
Nobel Prize in Physics 2022 Nobel Prize in Physics 2022

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

Nobel Prize in Physics: फिजिक्‍स के नोबेल पुरस्‍कार के लिए इस वर्ष भी तीन वैज्ञानिकों का नाम संयुक्त रूप से चुना गया है. इस वर्ष भौतिकी का नोबेल एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन ज़िलिंगर को क्‍वांटम फीजिक्‍स में उनके योगदान के लिए दिया गया है. तीनों फिज़ि‍सिस्‍ट को रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा 'pioneering quantum information science' कहा गया है.

Advertisement

नोबेल समिति के सदस्य ईवा ओल्सन ने कहा, "क्वांटम इंफॉर्मेशन साइंस एक वाइब्रेंट और तेजी से विकासशील फील्‍ड है. सुरक्षित इंफॉर्मेशन ट्रांस्‍फर, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेंसिंग टेक्‍नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में इसके व्यापक और संभावित प्रभाव हैं." 

उन्‍होंने आगे कहा, 'क्‍वांटम फीजिक्‍स की जानकारी ने दूसरी दुनिया के लिए दरवाजे खोल दिए हैं, और इस बात की नींव भी हिला दी है कि हम चीजों की माप की व्याख्या कैसे करते हैं.' 

पिछले साल यह पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों-स्यूकुरो मानाबे, क्लॉस हासेलमैन और जियोर्जियो पेरिसी को दिया गया था, जिनके काम ने प्रकृति की जटिल ताकतों को समझाने और भविष्यवाणी करने में मदद की है. इससे जलवायु परिवर्तन के बारे में हमारी समझ का विस्तार हुआ है.

नोबेल प्राइज़ वीक इस सोमवार से शुरू हुआ है. पहले दिन स्‍वीडिश वैज्ञानिक Svante Paabo को निएंडरथल DNA की सफल स्‍क्रीनिंग के लिए मेडिसिन का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement