देश भर की IIT में शुरू हुए ये नये कोर्स, इस सेशन से होंगे ऑफर, जानें डिटेल

शैक्षणिक सत्र 2021-22 से देश के कई IIT ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. नये सेशन में छात्रों को ये कोर्स ऑफर किए गए हैं. आइए जानें इन नये पाठ्यक्रमों के बारे में...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

देश भर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) ने नये सेशन के लिए विभिन्न नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. ये सभी शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से छात्रों को ऑफर किए जाएंगे. इसमें टेक्नोलॉजी से लेकर पब्ल‍िक पॉलिसी और आर्ट‍िफिश‍ियल इंटेलिजेंस से लेकर डिजाइन शामिल हैं.

कुछ संस्थानों ने महामारी को देखते हुए ऑनलाइन कार्यक्रमों की पेशकश करने का भी फैसला किया है. नए शुरू किए गए पाठ्यक्रम केवल कॉलेज के छात्रों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि कामकाजी पेशेवरों के लिए कुछ कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं. जानिए सभी नए पाठ्यक्रमों की ड‍िटेल... 

Advertisement

IIT हैदराबाद का ये कोर्स 

IIT हैदराबाद ने अगस्त 2021 से शुरू होने वाले कामकाजी पेशेवरों के लिए नए सात ऑनलाइन एमटेक प्रोग्राम्स और एक ऑनलाइन एमडीई कार्यक्रम की घोषणा की. सात ऑनलाइन एमटेक कार्यक्रमों में औद्योगिक धातु विज्ञान, ईवी प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटेशनल यांत्रिकी, एकीकृत कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग, संचार और सिग्नल प्रोसेसिंग (सीएसपी), पावर इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है. इसके अलावा पावर सिस्टम (पीईपीएस), और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक और वीएलएसआई (एमई और वीएलएसआई) एक ऑनलाइन एमडीएस कार्यक्रम कामकाजी पेशेवरों के लिए है. 

IIT-रुड़की का है नया कोर्स 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के लिए नव स्थापित सेंटर के हिस्से के रूप में आईआईटी रुड़की अकादमिक सत्र 2021-22 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा साइंस में दो नए मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) प्रोग्राम पेश कर रहा है. आवेदन करने में सक्षम होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में बीई / बीटेक / एकीकृत एमएससी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. 

Advertisement

IIT Delhi ने शुरू किया ये कोर्स 

आईआईटी दिल्ली आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से दो वर्षीय मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी (MPP) स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू कर रहा है. इसमें साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन (एसटीआई) के अलावा डेवेलपमेंट पर ध्यान दिया जाएगा. इसे एमबीबीएस, बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएआरसी, बीटेक, बीएससी (एजी), बीवीएससी, या समकक्ष जैसे स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार और स्नातकोत्तर डिग्री जैसे एमए, एमएससी, एमफिल, इंटीग्रेटेड एमएससी/एमए, एमटेक या समकक्ष आवेदन करने के लिए पात्र हैं. इसके अलावा IIT दिल्ली शैक्षणिक सत्र 2021-22 से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक नया स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रम शुरू कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement