Advertisement

NEET UG 2024 Highlights: सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक पर सुनवाई टली, अब 18 जुलाई का करें इंतजार

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 जुलाई 2024, 4:01 PM IST

NEET UG मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की आज होने वाली सुनवाई को अब अगले गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है. CJI की अगुवाई वाली बेंच अब 18 जुलाई को नीट री-एग्जाम पर अहम फैसला सुना सकती है.

NEET UG Supreme Court Hearing Live Updates

NEET UG Highlights: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अहम सुनवाई होनी थी, जिसे अब अगले गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच 18 जुलाई को परीक्षा में अनियमितता और री-एग्जाम की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एफिडेविट के बाद आज केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दायर कर दी है. सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नीट पेपर लीक केवल एग्जाम सेंटर्स तक ही सीमित है, यह सोशल मीडिया पर लीक नहीं हुआ.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई को सुनवाई के दौरान सीजेआई ने केंद्र से कई सवालों के जवाब मांगे थे. उन्होंने कहा था, 'यह मानते हुए कि हम परीक्षा रद्द नहीं करने जा रहे हैं, तो धोखाधड़ी के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए हम आज क्या करने जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि लाभार्थियों की पहचान करने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया है?' सीजेआई ने कहा, 'ऐसी स्थिति में जहां उल्लंघन से पूरी प्रक्रिया प्रभावित होती है और लाभार्थियों को अन्य लोगों से अलग करना संभव नहीं होता, वहां री-एग्जाम का आदेश देना आवश्यक हो सकता है.'

सीजीआई ने कहा था कि NEET-UG 2024 की अखंडता से समझौता हुआ है तो परीक्षा रद्द होनी चाहिए. CBI ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि पेपर लीक की घटना स्थानीय तौर पर हुई है. परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: क्या फिर से होंगे NEET-UG एग्जाम? सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, केंद्र और NTA के एफिडेविट में क्या कुछ कहा गया है

केंद्र ने दाखिल किया हलफनामा

केंद्र सरकार ने नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. केंद्र ने हलफनामे में कहा कि भारत सरकार उन छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए बाध्य है जिन्होंने नीट परीक्षा 2024 दी है. हलफनामे में कहा गया, सरकार समाधान खोजने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है, साथ ही यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी दोषी उम्मीदवार को कोई लाभ न मिले. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि 23 लाख छात्रों पर सिर्फ आशंकाओं के चलते एक नई परीक्षा का बोझ न डाला जाए. 

यह भी पढ़ें: Exclusive: 'एग्जाम से एक दिन पहले टेलीग्राम पर लीक हुआ NEET का पेपर', याचिकाकर्ता ने SC में दिखाया ये वीडियो

2:39 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG 2024: 18 जुलाई तक क्यों टली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई?

Posted by :- Aman Kumar

सीजेआई ने पहले कहा कि नीट मामले पर कल (12 जुलाई) को पहली सुनवाई होगी, लेकिन एसजी ने सोमवार और मंगलवार के लिए व्यक्तिगत कठिनाई का हवाला देते हुए बुधवार को सुनवाई निर्धारित करने का अनुरोध किया. इस अनुरोध के परिणामस्वरूप, सुप्रीम कोर्ट ने अब नीट-यूजी मामले को अगले गुरुवार (18 जुलाई) के लिए स्थगित कर दिया है.

1:22 PM (एक वर्ष पहले)

आज नहीं, अब 18 जुलाई को होगी सुप्रीम कोर्ट में NEET पर सुनवाई

Posted by :- Aman Kumar

बुधवार को अवकाश होने के कारण अब नीट की सुनवाई गुरुवार को होगी. सीबीआई ने कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है.

यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2024: जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है नीट यूजी काउंसलिंग, सरकार ने दी ये जानकारी

12:48 PM (एक वर्ष पहले)

NEET मामलों पर जल्द होगी सुनवाई

Posted by :- Aman Kumar

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ वर्तमान में आइटम संख्या 33 पर सुनवाई कर रही है. NEET मामलों को आइटम नंबर 40 से 45 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

12:16 PM (एक वर्ष पहले)

कितने बजे शुरू होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई?

Posted by :- Aman Kumar

NEET SC की सुनवाई अभी शुरू नहीं हुई है, क्योंकि कोर्ट इससे पहले लिस्टेड अन्य मामलों की सुनवाई कर रही है. क्योंकि मामला 43 नंबर पर सूचीबद्ध है, इसलिए उम्मीद है कि सुनवाई दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हो सकती है.

Advertisement
11:55 AM (एक वर्ष पहले)

अगर परीक्षा रद्द नहीं करते हैं तो... CJI ने केंद्र से कही ये बात

Posted by :- Aman Kumar

सुप्रीम कोर्ट सीजेआई ने कहा, 'यह मानते हुए कि हम परीक्षा रद्द नहीं करने जा रहे हैं, तो धोखाधड़ी के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए हम आज क्या करने जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि लाभार्थियों की पहचान करने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया है?' सीजेआई ने कहा, 'ऐसी स्थिति में जहां उल्लंघन से पूरी प्रक्रिया प्रभावित होती है और लाभार्थियों को अन्य लोगों से अलग करना संभव नहीं होता, वहां री-एग्जाम का आदेश देना आवश्यक हो सकता है.'

11:15 AM (एक वर्ष पहले)

केंद्र ने SC में दायर हलफनामे में किसी भी तरह की सामूहिक गड़बड़ी से किया इनकार

Posted by :- Aman Kumar

केंद्र ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास द्वारा किए गए डेटा विश्लेषण से पता चलता है कि न तो सामूहिक गड़बड़ी का कोई संकेत है और न ही उम्मीदवारों के एक स्थानीय समूह को लाभ पहुंचाने का जिससे असामान्य स्कोर आए हैं. केंद्र ने कहा कि जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने वाली काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी. किसी भी उम्मीदवार के लिए, यदि यह पाया जाता है कि वह किसी भी तरह की गड़बड़ी का लाभार्थी रहा है, तो ऐसे व्यक्ति की उम्मीदवारी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान या उसके बाद भी किसी भी चरण में रद्द कर दी जाएगी.

(एएनआई)

11:12 AM (एक वर्ष पहले)

NEET Paper Leak: आशुतोष ने कबूल था- सबसे पहले मनीष लेकर आया था पेपर

Posted by :- Aman Kumar

नीट पेपर लीक मामले में CBI ने जिस आशुतोष को गिरफ्तार किया था, उसने आज तक से बातचीत में कबूला था की नीट का पेपर पहले मनीष लेकर आया था. उसके साथ 15-20 बच्चे आए थे और सॉल्व पेपर बच्चों को रटवाया गया था. पटना के स्कूल में प्रधान - पटना के स्कूल की बिल्डिंग के मालिक ने भी आजतक को बताया था कि आशुतोष और मनीष ने बच्चों को पेपर रटवाया था. वहीं आर्थिक अपराध शाखा ने रिलीज में लिखा था NTA ने सेंपल पेपर दिया था जिसका मिलान बरामद पेपर से करवाया गया जिस से साबित हुआ था की पेपर लीक हुआ है. आर्थिक अपराध शाखा ने ये माना था कि NTA की लापरवाही हुई है.

(इनपुट: अरविंद ओझा)

10:49 AM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कब है?

Posted by :- Aman Kumar

सुप्रीम कोर्ट आज NEET UG 2024 में कथित अनियमितताओं और दोबारा परीक्षा की मांग पर सुनवाई फिर से शुरू करेगा. इस बीच, बुधवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि NEET-UG 2024 के नतीजों के डेटा एनालिटिक्स में “कोई असामान्यता नहीं” पाई गई और दिखाया कि “न तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का कोई संकेत है और न ही उम्मीदवारों के एक स्थानीय समूह को लाभ पहुंचाया जा रहा है जिससे असामान्य स्कोर आए हैं.”

10:27 AM (एक वर्ष पहले)

NEET UG: 'ऑनलाइन लीक नहीं हुआ पेपर', सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी चिंता

Posted by :- Aman Kumar

8 जुलाई को हुई सुनवाई में सीजेआई ने ऑनलाइन नीट पेपर लीक की आशंका को लेकर चिंता जताई थी. सुनवाई के दौरान कहा गया था कि अगर इलेक्ट्रॉनिक यानी ऑनलाइन माध्यम से पेपर लीक हुआ है तो ये जंगल में आग की तरह फैल सकता है और बड़े पैमाने पर लीक हो सकता है. सीबीआई द्वारा कोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा है कि पेपर ऑनलाइन लीक नहीं हुआ था, केवल स्थानीय लेवल पर लीक हुआ था.

Advertisement
10:22 AM (एक वर्ष पहले)

NEET के अलावा UGC NET पेपर लीक पर भी एक्शन में CBI

Posted by :- Aman Kumar

नीट पेपर लीक के अलावा सीबीआई यूजीसी नेट पेपर लीक भी जांच कर रही है. सीबीआई जल्द ही उस शख्स के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर सकती है, जिसने कथित तौर पर टेलीग्राम पर यूजीसी-नेट पेपर का 'छेड़छाड़' स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसके कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय से संभावित 'उल्लंघन' के बारे में अलर्ट मिलने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें: UGC NET: स्क्रीनशॉट में 'छेड़छाड़' करके फैलाया पेपरलीक का झूठ, CBI दायर कर सकती है चार्जशीट

9:49 AM (एक वर्ष पहले)

CBI ने पेपर लीक को बताया स्थानीय

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि नीट पेपर लीक की घटना स्थानीय स्तर पर हुई है, सोशल मीडिया पर नीट का पेपर सर्कुलेट नहीं हुआ है.

9:46 AM (एक वर्ष पहले)

CBI ने दाखिल किया हलफनामा

Posted by :- Pallavi Pathak

8 जुलाई को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने NTA, सरकार और CBI से इस मामले में कुछ सवालों के जवाब मांगे थे. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार और NTA की ओर से हलफनामा दायर करने के बाद सील कवर में CBI ने भी अपना एफिडेविट भी सब्मिट कर दिया है. संभव है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही अपना फैसला सुनाएगा.

9:45 AM (एक वर्ष पहले)

आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

Posted by :- Pallavi Pathak

NEET परीक्षा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. बता दें कि इस संबंध में 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने सुनवाई की थी. आज दूसरी बार CJI की बेंच नीट पेपर लीक मामले पर चर्चा करेगी.