NEET Controversy: नीट एग्जाम में ग्रेस मार्क्स से लेकर जांच कमेटी तक... NTA ने विवाद पर दिया हर सवाल का जवाब

नीट परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद से ही मेडिकल फील्ड में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रेस मार्क्स, 67 टॉपर्स, लॉस ऑफ टाइम की दलीलों से छात्रों का एनटीए से विश्वास उठता नजर आ रहा है. बवाल के बीच एनटीए ने छात्रों के सभी सवालों को लेकर जानकारी शेयर की है.

Advertisement
NTA shares frequently asked questions NTA shares frequently asked questions

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

NTA Shared Frequently Asked Questions on NEET 2024: नीट परीक्षा परिणाम को लेकर मेडिकल फील्ड में बवाल मचा हुआ है. सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर छात्रों एनटीए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2024 को लेकर सभी के डाउट क्लियर करने के लिए विस्तृत जानकारी शेयर की है. इसमें नीट परीक्षा का मतलब, 5 मई को हुई परीक्षा से जुड़ी जानकारी, एनटीए का मेनडेट, परीक्षा के हाइलाइट, नीट में टॉप स्कोर करने वाले राज्य, आंसर की आदि जानकारियां उपलब्ध हैं.

Advertisement

नीट परीक्षा परिणाम में ग्रेस मार्क्स, एक ही सेंटर से 8 टॉपर्स, 67 कैंडिडेट्स के 720 अंकों को लेकर मेडिकल छात्रों ने एनटीए को शक के घेरे में खड़ा कर दिया है. एनटीए का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं भी दायर हो चुकी हैं, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नीट परीक्षा की काउंसलिंग नहीं टाली जाएगी साथ ही री-एग्जाम भी नहीं होगा और वह एनटीए का पक्ष भी सुनना चाहेंगे. एनटीए पर लग रहे इतने आरोपों के बीच एजेंसी ने जानकारी शेयर कर छात्रों के सवालों का जवाब देकर अपना पक्ष रखा है.

718 और 719 नंबर देने पर क्या बोला NTA?

मेडिकल छात्रों का आरोप था कि नीट परीक्षा में किसी भी स्टूडेंट के 719 या 718 अंक कैसे आ सकते हैं. इसको लेकर एनटीए ने कहा है कि प्रतिपूरक अंकों (Grace Marks) के कारण, दो उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

क्या 1563 के अलावा कोई और उम्मीदवार था जिसे ग्रेस मार्क्स मिले हैं?

ग्रेस मार्क्स को लेकर एनटीए ने कहा कि सिर्फ 1563 उम्मीदवारों को ही ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, क्योंकि परीक्षा शुरू होने में देरी हो गई है. लॉस ऑफ टाइम की वजह से इन कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दे दिए गए थे.

क्या 720 अंक लाने वाले स्टूडेंटस को एक प्रश्न के दो सही उत्तर होने के अलावा ग्रेस मार्क्स का फायदा हुआ है?

दरअसल, फुल मार्क्स पाने वाले 67 में से 44 ऐसे छात्र थे जिनका जवाब आंसर की चेलेंज होने के बाद सही किया गया. नीट परीक्षा में आए प्रश्न के उत्तर में दो ऑप्शन सही थे. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने किसी भी एक उत्तर को चुना था उन्हें बाद में अंक दे दिए गए. ऐसे कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स नहीं दिए गए हैं. एनटीए ने कहा कि जिनका लॉस ऑफ टाइम हुआ है सिर्फ उन्हें ही ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं.

NTA द्वारा शेयर किए गए सभी सवाल और उनके जवाब जानने के लिए पीडीएफ पर क्लिक करें. PDF देखें

जांच कमेटी को लेकर क्या बोला NTA?

एनटीए ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि NEET (UG) - 2024 परीक्षा के दौरान लॉस ऑफ टाइम के लिए उन उम्मीदवारों (लगभग 1563) के मामलों पर फिर से विचार करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं.

Advertisement

OMR शीट को लेकर लखनऊ की छात्रा के वायरल वीडियो पर क्या बोला एनटीए?

वायरल वीडियो को लेकर  NTA ने स्पष्ट किया है कि कोई भी फटी हुई OMR उत्तर पत्रक आधिकारिक NTA ID के माध्यम से नहीं भेजी गई थी. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, OMR आंसर शीट सही है और स्कोर भी सही हैं. उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET से ही डाउनलोड करना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement