NEET पेपर लीक के मुख्य आरोपी संजीव मुख‍िया की मुश्क‍िलें बढ़ीं, ADJ ने CBI कोर्ट में ट्रांसफर की जमानत याचिका

नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की तरफ से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. पटना सिविल कोर्ट के ADJ 5 ने जमानत याचिका को पटना स्थित CBI 2 की कोर्ट में ट्रांसफर किया.

Advertisement
Sanjeev Mukhiya (File Photo) Sanjeev Mukhiya (File Photo)

शशि भूषण कुमार

  • पटना ,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की मुश्क‍िलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. सोमवार को संजीव मुख‍िया की तरफ से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. पटना सिविल कोर्ट के ADJ 5 ने जमानत याचिका को पटना स्थित CBI 2 की कोर्ट में ट्रांसफर किया. पिछली सुनवाई के दौरान डेट पड़ने के कारण ADJ 5 की कोर्ट ने जमानत याचिका से जुड़े सारे कागजात CBI 2 की कोर्ट को भेज दिया था.

Advertisement

अब संजीव मुखिया के बेल की सुनवाई CBI 2 की कोर्ट में होगी. अब CBI 2 की कोर्ट सुनवाई की तारीख तय करेगा. अभी भी पेपर लीक का मास्टर माइंड संजीव मुखिया फरार है और उसकी तरफ से अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई है. बता दें कि NEET पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लुटन की तलाश कर रही है. संजीव मुखिया पेपर लीक गिरोह को नालंदा से ही ऑपरेट किया करता था. संजीव नालंदा उद्यान महाविद्यालय में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत रहा है.

पेपर लीक का मास्टरमाइंड है संजीव

साल 2010 से कई एग्जाम के पेपर लीक मामले में इसका नाम आता रहा है. संजीव मुखिया पहले बिहार के सबसे बड़े शिक्षा माफिया रंजीत डॉन के साथ काम करता था, फिर उसने खुद अपना गैंग बना लिया. हाल ही में BPSC एग्जाम का पेपर संजीव मुखिया और उसके गैंग ने लीक करवाया था.

Advertisement

BPSC पेपर लीक मामले में जेल में बंद है संजीव का बेटा

संजीव का बेटा डॉक्टर शिव कुमार उर्फ बिट्टू बीपीएससी एग्जाम पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ था, जो फिलहाल जेल में है. जांच में सामने आया है कि जेल में रहते हुए शिव कुमार ने कई और एग्जाम के पेपर को लीक करवाया है. बीपीएससी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड में नालंदा जिले का एमबीबीएस डॉक्टर शिव कुमार की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इसका खुलासा करने से पहले 68 दिनों की सघन जांच और गिरफ्तार 279 अभियुक्तों से पूछताछ की थी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement