NCERT की किताबों से हटाया जा रहा है मुगलों का इतिहास! सिलेबस बदलाव पर AMU के प्रोफेसर ने जताई चिंता

NCERT Mughal Chapters Controvery: एनसीईआरटी की कक्षा 7वीं की इतिहास की किताब में से मुगल और दिल्ली सल्तनत के सभी संदर्भ हटा दिए गए हैं. इतिहास की किताब में से मुगल के संदर्भ को हटाने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहासकार अली नदीम रिजवी का कहना है कि देश का जिस तरह से माहौल चल रहा है उसमें से मुगलों को गायब करने की कोशिश की जा रही है. इतिहास चाहे अच्छा हो चाहे बुरा हो इतिहास इतिहास होता है उसको बदला नही जा सकता है.

Advertisement
NCERT Books Controversy NCERT Books Controversy

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

NCERT की किताबों को लेकर फिर एक बार विवाद शुरू हो गया है. हाल ही में एनसीईआरटी की कक्षा 7वीं की इतिहास की पाठ्यपुस्तक से मुगलों और दिल्ली सल्तनत से संबंधित सभी संदर्भ हटा दिए गए हैं, जबकि इसके स्थान पर भारतीय राजवंशों, महाकुंभ, मेक इन इंडिया, अटल सुरंग, और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे नए संदर्भ जोड़े गए हैं. नई पाठ्यपुस्तकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठयचर्या रूपरेखा 2023 के अनुसार तैयार किया गया है. हालांकि, इस बदलाव पर विभिन्न शिक्षाविदों और इतिहासकारों की चिंताएं सामने आई हैं, जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के इतिहासकार प्रोफेसर अली नदीम रिजवी ने ऐतिहासिक तथ्यों को मिटाने की कोशिशों पर चिंता जताई है.

Advertisement

मुगलों को इतिहास से बाहर करने की कोशिश?

प्रोफेसर अली नदीम रिजवी ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "देश का माहौल इस तरह से बदल रहा है कि मुगलों को इतिहास से गायब करने की कोशिश की जा रही है. इतिहास चाहे अच्छा हो या बुरा, वह इतिहास होता है और उसे बदला नहीं जा सकता. हां, अगर नए तथ्य सामने आते हैं, तो उन्हें शामिल किया जा सकता है, लेकिन इतिहास से किसी भी महत्वपूर्ण संदर्भ को हटा देना सही नहीं है."

प्रोफेसर रिजवी ने यह भी कहा कि इतिहास का या किसी भी विषय का सिलेबस बार-बार संशोधित किया जा सकता है, लेकिन इतिहास के कुछ पन्नों को गायब करना चिंताजनक है. उनका मानना है कि अगर नई जानकारी मौजूद है, तो उसे पाठ्यपुस्तकों में जोड़ा जा सकता है, लेकिन इतिहास के कुछ हिस्सों को हटाना या नजरअंदाज करना देश के लिए हानिकारक हो सकता है. 

Advertisement

क्या मुगलों का योगदान मिटाने की कोशिश हो रही है?

प्रोफेसर रिजवी ने यह भी कहा कि यह बदलाव देखकर ऐसा लगता है कि मुगलों के योगदान को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश की जा रही है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह पता न चले कि मुगलों ने देश के इतिहास और संस्कृति में क्या योगदान दिया था. उन्होंने आशंका जताई कि यह बदलाव कहीं ना कहीं उस वातावरण का हिस्सा हो सकता है, जिसमें इतिहास को फिर से लिखा जा रहा है और कुछ हिस्सों को जानबूझकर हटा दिया जा रहा है.

प्रोफेसर रिजवी ने इस बारे में विस्तार से बताया कि अगर पाठ्यपुस्तकों में भारतीय संस्कृति, सभ्यता या समाज के बारे में बात की जा रही है, तो महाकुंभ, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों को वहां शामिल किया जा सकता है, क्योंकि ये हमारे समाज और संस्कृति का हिस्सा हैं. लेकिन जहां तक इतिहास की बात है, तो इतिहास को सिर्फ इतिहास तक सीमित रखा जाना चाहिए. इतिहास को बदलने की कोशिश करना या उसमें हेरफेर करना, उनके मुताबिक, निंदनीय है.

नया पाठ्यक्रम: संस्कृति और इतिहास का सही संतुलन

प्रोफेसर रिजवी ने इस संदर्भ में कहा कि यदि किताबें संस्कृति और सभ्यता के बारे में बात करती हैं, तो उन्हें महाकुंभ और अन्य सांस्कृतिक संदर्भों को शामिल करने की आज़ादी होनी चाहिए. लेकिन इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए, और उसे बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उनका कहना था कि मुगलों को 'इनविजिबल' करने की जो कोशिश हो रही है, वह भारत के इतिहास को समझने में एक बड़ी बाधा साबित हो सकती है.

Advertisement

कौन-से चैप्टर हटाए गए? 

दिल्ली की NCERT की नई पाठ्यपुस्तकों में कक्षा 7 की किताबों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर्स हटा दिए गए हैं. इन बदलावों के तहत नए अध्यायों में भारतीय राजवंश, 'पवित्र भूगोल', महाकुंभ और सरकारी योजनाओं पर जोर दिया गया है. NCERT अधिकारियों के मुताबिक, ये पाठ्यपुस्तक का पहला हिस्सा है और दूसरा हिस्सा आने वाले महीनों में जारी किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि पहले हटाए गए हिस्से वापस जोड़े जाएंगे या नहीं.

कोविड-19 महामारी के दौरान 2022-23 में NCERT ने पहले ही मुगल और दिल्ली सल्तनत पर आधारित हिस्सों को कम कर दिया था, लेकिन अब नई पाठ्यपुस्तक ने इन्हें पूरी तरह हटाने का फैसला किया गया है. 'Exploring Society: India and Beyond' नाम के सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में नए अध्याय शामिल हैं जो प्राचीन भारतीय राजवंशों जैसे मगध, मौर्य, शुंग और सातवाहन पर केंद्रित हैं.

महाकुंभ का जिक्र

नई पाठ्यपुस्तक में 'पवित्र भूगोल' नाम के अध्याय भी शामिल हैं जिसमें भारत के पवित्र स्थानों और तीर्थयात्राओं के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसमें 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम यात्रा, और शक्ति पीठों का वर्णन किया गया है.

महाकुंभ मेला, जो इस साल प्रयागराज में आयोजित हुआ, उसे भी पाठ्यपुस्तक में शामिल किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस में लगभग 660 मिलियन यानी 66 करोड़ लोग शामिल हुए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement