School Reopen: जिन राज्यों ने दी स्कूल खोलने की परमिशन, वहां इन शर्तों पर खुलेंगे नवोदय विद्यालय

माता-पिता की सहमति से ही छात्रों को कक्षाओं में शामिल होने और छात्रावास में रहने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन शिक्षा का प्रावधान भी जारी रहेगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

मिलन शर्मा

  • नई द‍िल्ली ,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST
  • 50% क्षमता से खुलेंगे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
  • स्कूलों में लागू होगी राज्य सरकार की गाइडलाइन

Navodaya Vidyalaya Reopen: नवोदय विद्यालय समिति ने कहा है कि जिन राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दी हैं, वहां नवोदय विद्यालय कोविड-19 गाइडलाइन के साथ खुलेंगे. नवोदय विद्यालय समिति की अधिसूचना के अनुसार, कक्षा IX से XII के लिए जेएनवी को 50% क्षमता तक चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. 

माता-पिता की सहमति से ही छात्रों को कक्षाओं में शामिल होने और छात्रावास में रहने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन शिक्षा का प्रावधान भी जारी रहेगा. उचित परामर्श के माध्यम से छात्रों के मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए सहायता प्रदान करने की भी व्यवस्था है. 

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 31 अगस्त से फिर से खोलने का फैसला किया था. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की शर्त रखी गई है. 

शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चरणबद्ध तरीके से फिर से खोला जाए. यह राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की अधिसूचना के तहत है, जिसमें स्कूलों को विशेष गाइडलाइंस के तहत खोलने की अनुमति दी गई है.

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) पूर्ण रूप से आवासीय विद्यालय हैं, जहां छात्र-छात्राएं साथ पढ़ते हैं. यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंधित हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement