Maharashtra 10th-12th Board Exam 2022: स्‍थगित हो सकते हैं बोर्ड एग्‍जाम! कोरोना के चलते जल्‍द फैसला संभव

Maharashtra 10th, 12th Board Exam 2022 Update: महाराष्ट्र में बेकाबू हो रहे कोरोना को देखते हुए संभव है कि बोर्ड परीक्षाओं को स्‍थगित कर दिया जाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड जल्‍द एक समीक्षा बैठक आयोजित करेगा ताकि यह तय किया जा सके कि बोर्ड परीक्षाएं समय पर आयोजित की जा सकेंगी या नहीं.

Advertisement
Maharashtra Board Exam 2022: Maharashtra Board Exam 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • फरवरी में होने हैं बोर्ड एग्‍जाम
  • राज्‍य में कोरोना की तीसरी लहर

Maharashtra 10th, 12th Board Exam 2022, Omicron Covid19: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन MSBSHSE इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर चुका है. जारी शेड्यूल के अनुसार, Maharashtra SSC, HSC Exam 2022 इस वर्ष फरवरी माह में आयोजित किए जाने हैं. राज्‍य में बेकाबू हो रहे कोरोना को देखते हुए यह संभव है कि बोर्ड परीक्षाओं को स्‍थगित कर दिया जाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड जल्‍द एक समीक्षा बैठक आयोजित करेगा ताकि यह तय किया जा सके कि बोर्ड परीक्षाएं समय पर आयोजित की जा सकेंगी अथवा नहीं. स्कूल शिक्षा मंत्रालय जल्द ही कोई आधिकारिक घोषणा कर सकता है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को मुंबई और पुणे में सबसे अधिक 18 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं. मुंबई के मेयर ने यह भी घोषणा की है कि मामले 20 हजार को पार करने के बाद लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. स्थिति फिर से बिगड़ने पर एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अगर फरवरी तक संक्रमण काबू में नहीं आता है तो परीक्षाएं आगे बढ़ सकती हैं.

मार्च 2020 में कोरोना की दूसरी लहर के चलते महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2020 रद्द कर दी गई थी. पिछले वर्ष बगैर परीक्षा आयोजित किए ही रिजल्‍ट तैयार किया गया था. CBSE, ICSE समेत अन्‍य बोर्ड ने भी परीक्षाएं रद्द की थीं. महामारी बेकाबू होने पर फिर ऐसी स्थिति बन सकती है. बता दें कि महाराष्‍ट्र के मुंबई और पुणे में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. स्‍टूडेंट्स अब बोर्ड एग्‍जाम को लेकर चिंतित हैं जिसपर जल्‍द कोई अपडेट आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement