अब JNU ने 'कुलपति' की जगह किया 'कुलगुरु' शब्द का इस्तेमाल, VC ने दिया था प्रस्ताव

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भी अब से 'कुलपति' की जगह 'कुलगुरु' शब्द का इस्तेमाल होगा. ये प्रस्ताव खुद जेएनयू के वीसी ने दिया था.

Advertisement
Jawaharlal Nehru University (JNU) Cancelled MOU With Turkey Jawaharlal Nehru University (JNU) Cancelled MOU With Turkey

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यलयों में एक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय  (JNU) ने भी वाइस चांसलर (VC) के हिंदी कुलपति की जगह कुलगुरु शब्द को अपना लिया है. जेएनयू ने कुलपति पद के लिए 'कुलपति' के स्थान पर 'कुलगुरु' शब्द का इस्तेमाल किया गया.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने कुलपति पद के लिए 'कुलपति' के स्थान पर आधिकारिक रूप से 'कुलगुरु' शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.  हाल ही में हुई कार्य परिषद की बैठक में वीसी शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने इस निर्णय का प्रस्ताव रखा था.  

Advertisement

वीसी ने बताया इसे प्रतीकात्मक बदलाव
इस प्रस्ताव का उद्देश्य संस्थागत उपाधियों में समावेशिता को बढ़ावा देना है. एक प्रतीकात्मक बदलाव के तहत, जेएनयू ने कुलपति पद के लिए हिंदी शब्द "कुलपति" के स्थान पर 'कुलगुरु' शब्द का इस्तेमाल किया है, जो जेंडर न्यूट्रल शब्द है. इसका अर्थ है 'शिक्षक'. 

कुलगुरु को बताया जेंडर न्यूट्रल शब्द
जेएनयू की पहली महिला कुलगुरु शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने इस बदलाव का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि 'कुलगुरु' शब्द समावेशी शैक्षणिक नेतृत्व को बेहतर ढंग से दर्शाता है. उन्होंने कहा, "मैं बॉस या पति नहीं हूं, बल्कि एक शिक्षक हूं - बराबरी वालों में प्रथम. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में पहले से ही इस्तेमाल हो रहे इस शब्द को जेएनयू की कार्यकारी परिषद ने छह महीने पहले अपनाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement