देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यलयों में एक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने भी वाइस चांसलर (VC) के हिंदी कुलपति की जगह कुलगुरु शब्द को अपना लिया है. जेएनयू ने कुलपति पद के लिए 'कुलपति' के स्थान पर 'कुलगुरु' शब्द का इस्तेमाल किया गया.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने कुलपति पद के लिए 'कुलपति' के स्थान पर आधिकारिक रूप से 'कुलगुरु' शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. हाल ही में हुई कार्य परिषद की बैठक में वीसी शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने इस निर्णय का प्रस्ताव रखा था.
वीसी ने बताया इसे प्रतीकात्मक बदलाव
इस प्रस्ताव का उद्देश्य संस्थागत उपाधियों में समावेशिता को बढ़ावा देना है. एक प्रतीकात्मक बदलाव के तहत, जेएनयू ने कुलपति पद के लिए हिंदी शब्द "कुलपति" के स्थान पर 'कुलगुरु' शब्द का इस्तेमाल किया है, जो जेंडर न्यूट्रल शब्द है. इसका अर्थ है 'शिक्षक'.
कुलगुरु को बताया जेंडर न्यूट्रल शब्द
जेएनयू की पहली महिला कुलगुरु शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने इस बदलाव का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि 'कुलगुरु' शब्द समावेशी शैक्षणिक नेतृत्व को बेहतर ढंग से दर्शाता है. उन्होंने कहा, "मैं बॉस या पति नहीं हूं, बल्कि एक शिक्षक हूं - बराबरी वालों में प्रथम. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में पहले से ही इस्तेमाल हो रहे इस शब्द को जेएनयू की कार्यकारी परिषद ने छह महीने पहले अपनाया था.
aajtak.in